India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. खराब मौसम के चलते मुकाबले के लिए टॉस में देरी हुई. जब मैच शुरू हुआ तो पांच ओवर भी नहीं फेंके गए कि बारिश आ गई. जिससे मैच का काफी समय जाया हुआ. इसके बाद जब मैदान खेलने के अनुकूल हुआ तो समय की भरपाई करने के लिए इसे 29 ओवर कर दिया गया. 13वें ओवर का खेल प्रगति पर था. अभी इस ओवर की एक गेंद और फेंकी जाना शेष थी. इस दौरान फिर बारिश होने लगी.
खराब मौसम को देखते हुए अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया. टीम टीम इंडिया ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन बनाए थे. बारिश में मैच धुल जाने से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी निराश हुए.
गिल ने बताया बेहतर विकल्प
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 50 रन बनाने वाले शुभमन गिल दूसरे मुकाबले में भी शानदार बैटिंग कर रहे थे. इस मैच में उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए थे. वह अच्छे टच में दिख रहे थे. बारिश के चलते मैच रद्द किए जाने के बाद शुभमन ने निराशा प्रकट की.
संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, जब बारिश होती है तो कई बार खिलाड़ी निराश हो जाते हैं. खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस को ध्यान में रखते हए बोर्ड्स को ऐसी स्थिति में इंडोर स्टेडियम में मैच कराना चाहिए. अंदर जाना फिर बाहर आना ये चिड़चिड़ा बना देता है. सीरीज में कई मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं. उन्होंने जोर देते कहा कि इन कंडीशन्स में छत वाले स्टेडियम का विकल्प बेहतर रहता.
न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है. 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में कीवियों ने टीम इंडिया पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 306 रन बनाए. जीत के लिए 307 रन का टारगेट हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 17 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में केन विलियमसन और टॉम लाथम ने 221 रन की साझेदारी निभाई. विलियमसन ने नाबाद 94 रन की पारी खेली. दूसरी तरफ लाथम भी 145 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: