IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में होगा दूसरा वनडे, यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीजा का दूसरा मुकाबला शनिवार (27 नवंबर) सुबह 7 बजे खेला जाएगा.
![IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में होगा दूसरा वनडे, यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड IND vs NZ 2nd ODI Team India records in Hamilton Seddon Park against New Zealand IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में होगा दूसरा वनडे, यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/e13f2301530513ef111bb5feb5d5ac561669443460699300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India in Hamilton: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारत ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल एक बार जीत हासिल हुई है. बाकी 6 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते हैं.
पहला वनडे: सेडन पार्क में 15 फरवरी 1981 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. जवाब में गुंडप्पा विश्वनाथ की कप्तानी वाली भारतीय टीम महज 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
दूसरा वनडे: दोनों टीमों के बीच यहां दूसरा वनडे 14 फरवरी 2003 को हुआ. इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया महज 122 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड ने महज 4 विकेट खोकर 29वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
तीसरा वनडे: 11 मार्च 2009 को हुए वनडे मुकाबले में यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 5 विकेट खोकर 270 रन बनाए थे. बारिश बाधित इस मैच में भारतीय टीम महज 23.3 ओवर में ही बिना विकेट खोए 201 रन बना चुकी थी. ऐसे में डकवर्थ-लुईस पद्धति से टीम इंडिया को 84 रन से जीत मिली थी.
पिछले चारों वनडे हारे
भारतीय टीम ने साल 2014 से लेकर 2020 तक यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चार और वनडे मैच खेले. लेकिन इन चारों मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. 22 जनवरी 2014 को हुए मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 15 रन से हराया और फिर 6 दिन बाद हुए एक और मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 31 जनवरी 2019 और 5 फरवरी 2020 को हुए मुकाबले भी भारतीय टीम क्रमशः 8 और 4 विकेट से हारी है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)