India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में हो रहा है. इस मैच के लिए टॉस हो चुका है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. लेकिन टॉस के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला. जिसने सबका ध्यान खींचा. दरअसल टॉस होने के बाद रोहित शर्मा 20 सेंकेंड तक सोचते रहे कि उन्हें निर्णय क्या लेना है. अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी कप्तान ने अपना फैसला बताने में 20 सेकेंड का वक्त लिया हो. अमूमन देखने में आता है कि टॉस का सिक्का जैसे ही जमीन पर गिरता है कप्तान तुरंत अपना निर्णय बता देता है. लेकिन दूसरे मुकाबले के टॉस के बाद रोहित शर्मा सोच में पड़ गए थे.






क्या भूल गए थे रोहित शर्मा?


दरअसल कप्तान और टीम मैनेजमेंट पहले ही यह फैसला कर लेते हैं कि टॉस जीतने के बाद क्या निर्णय लेना है? क्योंकि वे लोग पहले ही पिच देखकर परिस्थितियों अनुमान लगा लेते हैं. रायपुर में होने वाले मैच से पहले कप्तान और टीम प्रबंधन ने बात की होगी कि टॉस जीतने के बाद क्या फैसला लेना है? लेकिन रोहित शर्मा जब टॉस के लिए ग्राउंड पर आए तो सिक्का उछालने के बाद फैसला लेना भूल गए. इस दौरान टॉस कराने आए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ, टॉस प्रजेंटेशन कर रहे रवि शास्त्री और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा के फैसले का इंतजार करते रह गए. रोहित ने अपनी यादाश्त पर जोर दिया. करीब 20 सेकेंड बाद वह अपना फैसला बता पाए. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.


रोहित को है भूलने की आदत


यह सच बात है कि रोहित शर्मा को भूलने का आदत है. वह पूर्व में अपने बैग के अलावा पासपोर्ट भी साथ में जाना भूलते रहे हैं. उनकी भूलने की आदत का खुलासा कई बार उनके साथी क्रिकेटर कर चुके हैं. ऐसी ही एक बार एयरपोर्ट पर वह अपना बैग भुल गए थे. टूर पर कई खिलाड़ी उन्हें कई चीजें साथ ले चलने की याद दिलाते हैं. शायद यह वजह रही होगी की वह टॉस के वक्त निर्णय लेना भूल गए. पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नाराणय सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले इस मैदान पर सिर्फ डोमेस्टिक सीजन के दौरान मैच खेले जाते हैं. हालांकि बीते साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान भी यहां पर मैच खेले गए थे. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन रायपुर में पहली बार हो रहा है.