Shubman Gill on Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में शुभमन ने 45 रन की नाबाद पारी खेली. वह तीसरे नंबर पर खेलने आए सूर्यकुमार के साथ जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि यह मैच बारिश और खराब मौसम के चलते प्रभावित रहा. कई बार बारिश होने की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. इस मुकाबले में सिर्फ 12.5 ओवर का खेल हुआ. बाद में अंपायर्स ने इस मैच को रद्द घोषित कर दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे. 


सूर्यकुमार के साथ बैटिंग करने मजा आता है


मैच के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, उन्होंने मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाया. उनके मुताबिक, सूर्यकुमार व्हाइट बॉल क्रिकेट में सपने की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिखर धवन के आउट होने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. इस दौरान सूर्या ने कुछ आक्रामक और आकर्षक स्ट्रोक लगाए. सलामी बल्लेबाज शुभमन ने कहा कि उनके साथ बैटिंग करने में मजा आता है.


बातचीत करने की जरूरत नहीं


इस दौरान जब शुभमन गिल से यह पूछा गया कि बैटिंग के दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव से क्या बातचीत की? इस सवाल के जवाब में शुभमन ने कहा, बातचीत कोई... वह इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं वैसे तो उनके साथ बातचीत करने की जरूरत नहीं रहती है. लेकिन उऩके साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है. सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की. लेकिन परिस्थितयां भांपने के बाद उन्होंने अपने हाथ खोले. उन्होंने 25 गेंदों पर 34 रन जड़े. इस दौरान सूर्या ने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए. हालांकि बारिश के खलल के चलते वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. 


यह भी पढ़ें:


BCCI Guinness World Record: गिनीज बुक में दर्ज हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, टी20 मैच देखने आए सबसे ज्यादा दर्शक


Women's Big Bash League के फाइनल में सामने आया हैरतअंगेज़ वाक़या! धूप की वजह से रोका गया मैच