पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, टीम इंडिया ने कर दिए तीन बदलाव
IND vs NZ 2nd Pune Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है.
IND vs NZ 2nd Pune Test Toss and Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. तीन बदलाव केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के रूप में हुए. तीनों की जगह आकाश दीप, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव देखने को मिला. तेज गेंदबाज मैट हेनरी हल्की चोट के चलते बाहर हुए. हेनरी की जगह स्पिनर मिचेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. पिच को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों ने बॉलिंग अटैक में ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स को शामिल करने का फैसला किया. पुणे की पिच काफी सूखी नजर आ रही हैं, जिस पर स्पिनर्स को अच्छी मदद मिल सकती है.
टॉस के बाद क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान?
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतने के बाद कहा, "पिछले हफ्ते के मुकाबले सहत काफी अलग है. ज्यादा घास नहीं है. जब हम दुनिया के इन हिस्सों में आते हैं तो शायद थोड़ी स्पिन हो सकती है जैसा कि हम उम्मीद करते हैं. जाहिर तौर पर इस टीम के लिए यह वाकई में गर्व का पल है. हमने इसको सेलिब्रेट किया लेकिन हमारा ध्यान जल्द ही यहां पुणे की तरफ लग गया. यह बस इस सतह के अनुकूल ढलने के बारे में है. पिछले हफ्ते हमने जो आत्मविश्वास बनाया था उसे फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं."
टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान?
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप इस तरह का टेस्ट मैच खेलते हैं, तो पहला सेशन हमारे पक्ष में नहीं जाता है. लेकिन हमने दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की. हम इससे बहुत सारी पॉजिटिव बातें लेते हैं और देखते हैं कि हम यहां चीजों को कैसे बदल सकते हैं. जब आप पीछे होते हैं तो हमेशा टेस्ट मैच में वापसी करने के तरीके ढूंढना चाहते हैं. हमने वही किया. पिच थोड़ी सूखी है. हम समझते हैं कि यहां शुरुआत के 10 ओवर कितने अहम होंगे."
पुणे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
पुणे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के.
ये भी पढ़ें...
Watch: हम लड़ाई करते रहेंगे... पुणे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या-क्या कहा?