IND vs NZ 2nd Pune Test Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 अक्टूबर, गुरुवार से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. इससे पहले बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश का प्रकोप देखने को मिला था. भारी बारिश के कारण बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बिना गेंद फिके ही रद्द हो गया था. तो क्या पुणे टेस्ट में भी बारिश का कहर देखने को मिलेगा? आइए जानते हैं कि पांचों दिन कैसा रहेगा पुणे का मौसम.


पहले दिन का मौसम


पुणे टेस्ट में पहले ही दिन से मुकाबला वक्त पर शुरू होने की उम्मीद है. Accuweather के मुताबिक, पहले दिन यानी 24 अक्टूबर, गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम के करीब सिर्फ 1 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. ऐसे में खेल की शुरुआत तय वक्त से हो सकती है. इस दौरान अधिकतर तापमान करीब 32 डिग्री रह सकता है. 


दूसरे दिन का मौसम


टेस्ट के दूसरे दिन भी मौसम में गर्मी देखने को मिल सकती है. वहीं अधिकतर तापमान करीब 32 डिग्री के करीब रह सकता है. दूसरे दिन यानी 25 अक्टूबर, शुक्रवार को बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 


तीसरे दिन का मौसम 


फिर पुणे टेस्ट के तीसरे दिन यानी 26 अक्टूबर, शनिवार को सिर्फ 1 फीसद बारिश आने के आसार हैं. तीसरे दिन भी अधिकतर तापमान करीब 32 डिग्री रह सकता है. तीसरे दिन आसमान बिल्कुल साफ रह सकता है. 


चौथा दिन का मौसम


पुणे टेस्ट के चौथे दिन यानी 27 अक्टूबर, रविवार को करीब 4 फीसद बारिश के आसार हैं. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतर तापमान करीब 32 डिग्री के करीब ही हो सकता है. 


पांचवें दिन का मौसम


भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के पाचवें और आखिरी दिन (28 अक्टूबर, सोमवार) सबसे ज्यादा करीब 13 फीसद बारिश आने के आसार हैं. मैच के आखिरी दिन कुछ देर के लिए बारिश परेशान कर सकती है. वहीं आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL Auction 2025: इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस! सोशल मीडिया पोस्ट कर दिए बड़े संकेत