नई दिल्ली: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो (नाबाद 109 रन 58 गेंद) की तूफानी शतकीय पारी और मार्टिन गप्टिल के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए. मुनरो के अलावा गप्टिल ने 45 और टॉम ब्रूस ने नाबाद 18 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गप्टिल और कॉलिन मुनरो की जोड़ी ने पहले पावरप्ले में 48 रन जोड़े. साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने इस दौरे में चार मैच के बाद पहली बार टीम को शतकीय शुरुआत दी.
युजवेन्द्र चहल ने गप्टिल को पांड्या के हाथों आउट करा कर टीम को पहली सफलता दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 105 रन जोड़े. अपने 41 गेंद की पारी में गप्टिल ने तीन छक्के और इतने ही चौके लगाए.
गप्टिल के आउट होने के बाद विलियमसन मैदान पर आए लेकिन 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शिकार बनाया. हालांकि मुनरो पर विकेट गिरने का दबाव बिलकुल नहीं था और उन्होंने हर भारतीय गेंदबाज की जमकर खबर ली. उन्होंने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
भारतीय टीम को 16वें ओवर में एक आस दिखी लेकिन चहल ने मुनरो का कैच छोड़ कर उन्हें बड़ा जीवनदान दे दिया. उस वक्त मुनरो 39 गेंद पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे. शतक के करीब मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुनरो ने 54 गेंद पर अपना दूसरा टी 20 शतक पूरा किया. इस शतक से साथ मुनरो एक साल में दो टी 20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. अपनी पारी में मुनरो ने सात चौके और इतने ही छक्के लगाए.
भारत के लिए चहल और सिराज ही सफलता हासिल कर पाए. पहला मैच खेल रहे सिराज काफी मंहगे साबित हुए उन्होंने अपने चार ओवर में 53 रन लुटाए.
IND vs NZ राजकोट टी 20: मुनरो का तूफानी शतक, भारत के सामने विशाल लक्ष्य
ABP News Bureau
Updated at:
04 Nov 2017 03:01 PM (IST)
टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो ने खेली तूफानी शतकीय पारी
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -