IND vs NZ 2nd T20: कल खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच-वेदर रिपोर्ट और ग्राउंड के आंकड़े
T20 Series 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं.
![IND vs NZ 2nd T20: कल खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच-वेदर रिपोर्ट और ग्राउंड के आंकड़े IND vs NZ 2nd T20 2nd T20 between India and New Zealand to be played tomorrow know pitch-weather report and ground statistics IND vs NZ 2nd T20: कल खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच-वेदर रिपोर्ट और ग्राउंड के आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/f4eab8d558298420ddb68f8c4f2118a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 Series 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की जाए. दोनों ही टीमें इस वक्त बढ़िया लय में नज़र आ रही हैं. पिछले मैच में वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका मिला था. उम्मीद है कि अगले मैच में कुछ नए चेहरे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. चलिए मैं से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं.
पिच रिपोर्ट
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस पिच पर टीम का एवरेज स्कोर 152 है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है.
वेदर रिपोर्ट
मैच के दौरान रांची का मौसम थोड़ा सर्द रहेगा. तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी 70 परसेंट के आसपास रहेगी. मैच के दूसरे हाफ में ओस गिरेगी और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है.
जेएससीए स्टेडियम के आंकड़े
रांची के जेएससीए स्टेडियम में अब तक दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें एक मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है, तो एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. इस मैदान पर टी20 का सर्वाधिक स्कोर 196 रन है, जो भारत बनाम श्रीलंका के मैच में बना था.
यह भी पढ़ेंः मनीष पांडे का कमाल: पहले आखिरी गेंद पर किया रन आउट, फिर सुपर ओवर में छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत, देखें वीडियो
रिकी पोंटिंग ने राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का कोच बनने पर जताई हैरानी, कहा- मुझे भी मिला था ऑफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)