IND vs NZ 2nd T20I: पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब टीम इंडिया अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रही है. यह मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. इस सीरीज़ में टीम के स्टार प्लेयर संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी शामिल किया है. संजू को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर संजू को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है.


गुस्साए फैंस


संजू को प्लेइंग इलेवन में न देखकर फैंस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने ट्विटर के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. इससे पहले भी संजू को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में भी न चुने जाने पर फैंस गुस्साते दिखाई दिए थे. अब एक बार फिर फैंस का गुस्सा फूटता दिखाई दे रहा है. कप्ताना हार्दिक पांड्या के इस फैसले से फैंस काफी नाखुश हैं. संजू ने 2015 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. फैंस ने अपने-अपने तरीके से अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए दिख रहे हैं.


फैंस ने ऐसे ज़ाहिर किया गुस्सा


































 


टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन


ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.


न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन


फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन.


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


FIFA WC: कतर और इक्वाडोर की भिड़ंत के साथ होगा फीफा वर्ल्ड कप का आगाज, मैच के पहले होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी