भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी की शुरूआत करने आए जहां टीम को पहला झटका ही 8 रनों पर लगा जब रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर विराट आए और आते ही उन्होंने चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 39 रनों तक पहुंचाया तभी कोहली को साउदी ने 11 रनों पर चलता किया.
इसके बाद केएल राहुल का साथ निभाने पिछले मैच के हीरो श्रेयस अय्यर आए. अय्यर ने आते ही तेज गति से टीम को स्कोर को बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को पहले 50 और फिर 100 रनों के पार किया. इस बीच केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 15 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे.
ऐसे में जब टीम को अंत में 30 रनों के अंदर चाहिए थे तब दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ छक्के और चौके मारने शुरू किए. टीम को 8 रनों की जरूरत के दौरान श्रेयस अय्यर हवा में एक शॉट खेल गए और 44 रन बनाकर पवेलिनय लौट गए. इसके बाद राहुल का साथ देने क्रीज पर शिवम दुबे आए.
दुबे ने अंत में आकर छक्के के साथ मैच जीता दिया. टीम इंडिया ने ये मैच 17.3 ओवरों में ही जीत लिया. यहां राहुल ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली तो वहीं अय्यर ने 44 और दुबे ने 8 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से टीम साउदी ने 2 विकेट लिए वहीं सोढ़ी ने 1 विकेट लिया. टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम का अगला मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा.