IND vs NZ 2nd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी-20 सीरीज पर किया कब्जा, रोहित-राहुल ने जड़ी फिफ्टी

India New vs Zealand 2nd T20 Match: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 154 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 19 Nov 2021 10:56 PM
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

जेम्स नीशम के इस ओवर में ऋषभ पंत ने शुरुआती 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 154 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 55 और केएल राहुल ने 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत 12-12 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. 

भारत को जीत के लिए सिर्फ 11 रनों की जरूरत

ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और ऋषभ पंत व वेंकटेश अय्यर को परेशान किया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर वेंकटेश ने बढ़िया तरीके से खेलकर गेंद को 4 रनों के लिए सीमा रेखा के पार भेजा. भारतीय टीम को 18 गेंदों में सिर्फ 11 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद स्कोर 143/3

साउदी ने इस ओवर में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को भेजा पवेलियन

तिम साउदी के इस ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा 55 रनों के निजी स्कोर पर कैच दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव आखिरी बॉल पर 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए. साउदी को इस ओवर में दो सफलता मिलीं. हालांकि टीम इंडिया को जीत के लिए 24 गेंदों में 17 रनों की जरूरत है. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 137/3

रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक

एडम मिल्ने के इस ओवर की तीसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए पहुंची. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/1

भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 65 रन बनाकर आउट

टिम साउदी ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और दूसरी गेंद पर केएल राहुल को 65 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बल्लेबाजी करने वेंकटेश अय्यर आए हैं. अय्यर का यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है. टीम इंडिया जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और अब महज औपचारिकता बाकी हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/1

भारत को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत

मिचेल सैंटनर के इस ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. सैंटनर का यह ओवर काफी महंगा रहा और बल्लेबाजों ने 11रन बटोरे. रोहित 46 रनों के निजी स्कोर पर हैं. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/0

भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा

ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया. भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में है और लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी है. राहुल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और रोहित अर्धशतक के करीब हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 105/0

केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया

एडम मिल्ने के इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर केएल राहुल ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद राहुल ने अगली गेंद पर चौका जड़ दिया. मिल्ने का यह ओवर भी महंगा रहा और बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 92/0

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 79/1

मिचेल सैंटनर के इस ओवर में रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद चौथी गेंद पर छक्का लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा का कैच ट्रेंट बोल्ट से छूट गया और भारतीय कप्तान को जीवनदान मिल गया. टीम इंडिया तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 79/1

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 63/0

ईश सोढ़ी के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. राहुल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने अर्धशतक से केवल 7 रन दूर हैं. सोढ़ी के ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 63/0

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/0

एक बार फिर मिचेल सैंटनर गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. लेकिन टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड की वापसी इस मैच में मुश्किल हो गई है. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/0

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ईश सोढ़ी को अटैक पर लगाया गया. उन्होंने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन न्यूजीलैंड को इस वक्त विकेट की सख्त जरूरत है. टीम इंडिया लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है और उसका एक भी विकेट नहीं गिरा है. 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 52/0

6 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 45/0

ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने लंबा छक्का जड़ दिया. हालांकि इसके बाद बोल्ट ने अच्छी वापसी की और बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया. राहुल 32 और रोहित 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 6 के बाद टीम इंडिया का स्कोर 45/0

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/0

एक बार फिर कप्तान टीम साउदी गेंदबाजी करने आए. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाज केवल 2 रन ही बटोर सके. साउदी ने किफायती गेंदबाजी की. हालांकि न्यूजीलैंड का मैच में वापसी करने के लिए विकेट निकालने होंगे. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/0

भारतीय टीम का स्कोर 30 पर पहुंचा

एडम मिल्ने अपना पहला ओवर करने आए. उनके इस ओवर में पहले केएल राहुल ने चौका लगाया और फिर कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का लगा दिया. मिल्ने का यह ओवर काफी महंगा रहा. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 32/0

सैंटनर की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल 2 रन दिए बढ़िया गेंदबाजी

मिचेल सैंटनर को गेंदबाजी पर लगाया गया. उन्होंने उस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और केवल 2 रन दिए. भारतीय बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य आसान लग रहा है और इसलिए वे कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0

ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की शुरुआत केएल राहुल ने चौका लगाकर की. इसके बाद बोल्ट ने कुछ बढ़िया गेंद फेंकीं और रन नहीं दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने एक और चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0

भारत की तरफ से रोहित और राहुल ने की शुरुआत

टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल 155 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतर चुके हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर टिम साउदी ने किया. ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने चौका लगाया. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए

भारत की तरफ से आखिरी ओवर दीपक चाहर ने किया. उनके इस ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केवल 7 रन ही बटोर सके. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से प्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. डेरिल मिचेल और मार्टिन गुप्टिल ने 31-31 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से डेब्यू मैच खेलने वाले हर्षल पटेल को दो विकेट मिले. आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 146/6

हर्षल पटेल ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 6 रन दिए. हर्षल ने इस मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष कर रही है. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 146/6

19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 146/6

हर्षल पटेल ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 6 रन दिए. हर्षल ने इस मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष कर रही है. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 146/6

भुवनेश्वर की बेहतरीन गेंदबाजी, इस ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट चटकाया

भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए और आखिरी गेंद पर जेम्स नीशम को पवेलियन भेज दिया. न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं. 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 140/6

न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा, ग्लेन फिलिप्स 34 रन बनाकर आउट

हर्षल पटेल के इस ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने लंबा छक्का लगाया. उसके बाद हर्षल ने नो बॉल फेंकी. हालांकि इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और तीसरी गेंद पर फिलिप्स को 34 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिर चुका है. अब बल्लेबाजी करने मिचेल सैंटनर आए हैं. 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 138/5

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, टिम सीफर्ट को अश्विन ने भेजा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड को झटका देते हुए टिम सीफर्ट को 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने जेम्स नीशम आए हैं. अश्विन ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 128/4

15 ओवर के बाद स्कोर 125/3

भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. पिछले ओवर में भी उन्होंने बड़ा शॉट लगाया था. हालांकि इसके बाद भुवनेश्वर ने अच्छी वापसी की. इस ओवर से 11 रन मिले. 15 ओवर के बाद स्कोर 125/3

राहुल चाहर का ओवर रहा महंगा, बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे

दीपक चाहर के इस ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने लंबा छक्का लगा दिया. काफी देर के बाद न्यूजीलैंड के लिए बड़ा शॉट आया है. चाहर का यह ओवर महंगा रहा और दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 114/3

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

अक्षर पटेल ने उस ओवर में बढ़िया गेंदबाज की और दोनों बल्लेबाजों के बल्ले को खामोश रखा. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मिल गया. न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. 13 ओवर के बाद स्कोर 102/3

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, मिचेल हुए आउट

हर्षल पटेल ने ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए सेट बल्लेबाज डेरिल मिचेल को आउट करके न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दे दिया. अब बल्लेबाजी करने टिम सीफर्ट आए हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 94/3

न्यूजीलैंड का स्कोर 90 पर पहुंचा

अक्षर पटेल के इस ओवर में प्लेन फिलिप्स को एक जीवनदान मिला और उनका कैच बाउंड्री लाइन पर छूट गया. हालांकि दोनों बल्लेबाज अक्षर पटेल के सामने संघर्ष करते नजर आए. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 90/2

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 84/2

रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. दोनों बल्लेबाज उनके ओवर में संघर्ष करते हुए नजर आए. मार्क चैपमैन का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड के रनों की रफ्तार कम हो गई है. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 84/2

न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, मार्क चैपमैन 21 रन बनाकर आउट

अक्षर पटेल ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तेजी से रन बना रहे मार्क चैपमैन को 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने ग्लेन फिलिप्स आए हैं. दूसरे छोर पर मिचेल टिके हुए हैं. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 80/2

अश्विन की बढ़िया गेंदबाजी जारी, रनों पर लगाई लगाम

रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया और कोई बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया. पावर प्ले के बाद न्यूजीलैंड के रनों की रफ्तार में कमी आई है. फिलहाल क्रीज पर डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन हैं. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 73/1

हर्षल पटेल ने अपने पहले ओवर में किफायती गेंदबाजी की

पावर प्ले खत्म होने के बाद कप्तान ने हर्षल पटेल को गेंदबाजी पर लगाया. हर्षल ने अच्छी गेंदबाजी की और ओवर में केवल 5 रन दिए. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1

पावर प्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 64/1

गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन को लगाया गया. उन्होंने अपने ओवर में किफायती गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी गेंद पर मार्क चैपमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए गेंद को सीमारेखा के पार चार रनों के लिए भेज दिया. न्यूजीलैंड की टीम को मजबूत शुरुआत मिली है. 6 ओवर के बाद स्कोर 64/1

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, मार्टिन गप्टिल 31 रन बनाकर आउट

दीपक चाहर के इस ओवर में मार्टिन गप्टिल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर गप्टिल 15 गेंदों में 31 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाया. न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है. 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 56/1

4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 42/0

भुवनेश्वर के इस ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने छक्का जड़ दिया. दूसरी गेंद गप्टिल ने हेलमेट पर लगी. ओवर की चौथी गेंद पर डेरिल मिचेल ने चौका लगाकर स्कोर को 40 पर पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाज खुलकर शॉट लगा रहे हैं. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 42/0

अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी, ओवर में केवल 5 रन दिए

शुरुआती दो ओवर्स महंगे रहे, जिसकी वजह से रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया और स्पिनर अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड के स्कोर 29/0

डेरिल मिचेल ने इस ओवर में लगाए दो चौके, स्कोर 24 हुआ

दीपक चाहर के इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर डेरिल मिचेल ने लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद स्कोर 24/0

न्यूजीलैंड की पारी शुरू, पहले ओवर में बने 14 रन

न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने पारी की शुरुआत की. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर तेज शुरुआत दी. इसके बाद चौथी गेंद पर केएल राहुल ने गप्टिल का कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदान मिल गया. ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौका लगा. 1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 14/0

हर्षल पटेल करेंगे टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू

पिछले मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से इस मैच में वे नहीं खेल रहे. उनकी जगह हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. हर्षल पटेल आज टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करेंगे. हर्षल ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल. 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिछले मैच में भी रोहित ने पहले गेंदबाजी चुनी थी और मैच में जीत भी मिली. 

रांची में थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला

 नमस्कार !


एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आपको यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

T20 Series 2021, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है और इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में सफलता प्राप्त कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की पूरी जोर आजमाइश करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने भी अच्छे प्रदर्शन से मैच को बेहद रोमांचक बना दिया था. एक बार फिर दर्शकों को हाईवोल्टेज मुकाबला देखने का मौका मिल सकता है. 


पिच रिपोर्ट


जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस पिच पर टीम का एवरेज स्कोर 152 है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है. 


भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड आंकड़े 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 19 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 9 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैचों में भारतीय टीम को सफलता मिली है. दो मैच टाई रहे और एक मैच बेनतीजा रहा. इस लिहाज से देखें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिखाई देता है, लेकिन पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली है. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज. 


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन


मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.