IND vs NZ 2nd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल पर खास नजरें होंगी. गुप्टिल के पास आज के मुकाबले में महज 11 रन बनाकर टी-20 क्रिकेट का बादशाह बनने का शानदार मौका होगा. दरअसल, गुप्टिल टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.


गुप्टिल के नाम 110 मैचों में 3217 रन हैं. वहीं पहले पायदान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 95 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. यानी मार्टिन गुप्टिल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट से महज 10 रन पीछे हैं. ऐसे में अगर वे आज के मुकाबले में 11 रन बना लेते हैं तो वे विराट को पीछे छोड़ देंगे. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इस वक्त दमदार फार्म में हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने 42 गेंद पर ताबड़तोड़ 70 रन बनाए थे. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने आज गुरु नानक जयंती पर शुभकामनाएं दी है.






टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं गुप्टिल
मार्टिन गप्टिल अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए पहचाने जाते हैं. टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 159 छक्के हैं. दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 142 छक्के हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. उनके नाम 124 छक्के दर्ज हैं.


गुप्टिल की टी-20 क्रिकेट में 2 शतक
गुप्टिल ने 110 मैचों की 106 पारियों में 32 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा है. क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट में उनके नाम 29 अर्धशतकें और 2 शतकें दर्ज हैं.


Team India के पक्ष में है रांची मैदान का इतिहास, New Zealand से पांच साल पुराना हिसाब चुकाने का भी है मौका


मनीष पांडे का कमाल: पहले आखिरी गेंद पर किया रन आउट, फिर सुपर ओवर में छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत, देखें वीडियो