IND vs NZ: आज होगा दूसरा टी20 मुकाबला, जानें पिच और प्लेइंग-11 से लेकर मौसम का मिजाज
IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा.
India vs New Zealand: पहला मैच बारिश से धुलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार हैं. माउंट मोंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम में आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यहां पहले भी दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ है, जिसमें भारतीय टीम के हिस्से जीत आई है.
वैसे, तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की तरह ही इस मैच में भी बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है. यानी यह मुकाबला भी रद्द हो सकता है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी लगभग वही टीम उतारी है जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नजर आई थी, यहां ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है. उधर, भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों से लेकर कोचिंग स्टाफ तक को रेस्ट दिया गया है. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में है और वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में हैं.
पिच रिपोर्ट: माउंट मोंगानई की विकेट पूरी तरह से बल्लबाजी के मददगार रही है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 199 रहा है. ऐसे में इस बार भी यहां जमकर रन बरसने वाले हैं. यहां तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई होती है. यहां तेज गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 9.65 है. स्पिनर्स यहां कुछ हद तक कारगर साबित हो सकते हैं. यहां स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट 8.05 रहा है. यहां हुए अब तक सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है.
टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग-11: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड पॉसिबल प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन.
यह भी पढ़ें...
BCCI को क्यों लेना पड़ा सिलेक्शन कमिटी को हटाने का फैसला? जानें 5 बड़े कारण