IND vs NZ 2nd T20I: माउंट मोंगानुई में मुकाबला, यहां जमकर बरसते हैं रन; पहली पारी का औसत स्कोर है 199 रन
IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मोंगानुई में खेला जाएगा.

Mount Maunganui Pitch: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमों के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के टक्कर माउंट मोंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम में होगी. यहां की विकेट बल्लेबाजों की मददगार रही है. यहां हर मैच में जमकर रन बरसते हैं. हालत यह है कि यहां पहली पारी का औसत स्कोर ही 199 रन है.
माउंट मोंगानुई में अब तक 7 मैचों में नतीजे निकले हैं, जिनमें 12 बार 150+ रन बने हैं. यहां सर्वोच्च स्कोर 243 रन रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2018 में हुए मुकाबले में कीवी टीम ने यहां 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे. यहां छक्के भी जमकर पड़ते हैं. कॉलिन मुनरो जैसे खिलाड़ी यहां महज 6 मैचों में ही 23 छक्के जड़ चुके हैं.
यहां की विकेट पर तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. यहां तेज गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 9.65 है. हालांकि यहां स्पिनर्स कुछ हद तक रन रोकने में सफल रहे हैं. स्पिनर्स का इकोनॉमी रेट 8.05 रहा है. यहां विकेट लेने के मामले में भी स्पिनर्स ही आगे हैं. कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने यहां 11 विकेट चटकाए हैं.
भारतीय टीम भी खेल चुकी है एक मैच
माउंट मोंगानुई में भारतीय टीम भी एक मैच खेल चुकी है. हालांकि यह मैच यहां की विकेट के हिसाब से बेहद कम स्कोर वाला रहा है. फरवरी 2020 में टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों तक 156 रन ही बना सकी थी. यहां भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था. बुमराह ने तीन और शार्दुल व नवदीप सैनी ने 2-2 विके चटकाकर कीवी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
यह भी पढ़ें...
BCCI को क्यों लेना पड़ा सिलेक्शन कमिटी को हटाने का फैसला? जानें 5 बड़े कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

