एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 2nd T20: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 132 रनों पर रोका, टीम इंडिया को जीत के लिए 133 चाहिए रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा है. यहां टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इस बीच न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए. यहां भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी टीम सिर्फ 132 रन ही बना पाई. भारतीय टीम को अब जीत के लिए 133 रनों की जरूरत है.
भारतीय गेंदबाज शुरू में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज यानी की मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो पर ज्यादा दबाव नहीं बना पा रहे थे और शुरू से ही दोनों बल्लेबाजों ने अटैक करना शुरू कर दिया था. इस बीच दोनों ने 5 ओवरों में ही टीम के लिए 48 रन बना लिए थे लेकिन तभी मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिर गया और वो भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुछ हद तक मुनरो ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह न्यूजीलैंड ने 68 और फिर ग्रैंडहोम के रूप में 74 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे.
रवींद्र जडेजा ने आते ही अपना पहला शिकार ग्रैंडहोम को बनाया. अब क्रीज पर कप्तान विलियमसन आए लेकिन वो शुरू से ही दबाव के साथ खेल रहे थे. विलियमसन सिर्फ 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद रॉस टेलर और टीम सेफर्ट ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया.India restrict New Zealand to 132/5. They conceded only 23 runs in the last four overs 👏 Scorecard: https://t.co/0NMQyAyeAC#NZvIND pic.twitter.com/S3fRlACfOZ
— ICC (@ICC) January 26, 2020
न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 118 रन ही था जहां टीम के 4 विकेट गिर चुके थे. बता दें कि शमी और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर ही टीम इंडिया ने आज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोका. इस बीच न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट 125 रनों पर गिरा जब रॉस टेलर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में स्टेफर्ट और सैंटनर ने मिलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 132 रनों तक पहुंचाया. टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल को 1, बुमराह को 1, दुबे को 1 और जडेजा को 2 विकेट मिले.Innings Break!#TeamIndia bowlers restrict New Zealand to a total of 132/5 after 20 overs. Scorecard - https://t.co/q1SS955DVL #NZvIND pic.twitter.com/MvGg34rPJ3
— BCCI (@BCCI) January 26, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement