भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इस बीच न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए. यहां भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी टीम सिर्फ 132 रन ही बना पाई. भारतीय टीम को अब जीत के लिए 133 रनों की जरूरत है.

भारतीय गेंदबाज शुरू में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज यानी की मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो पर ज्यादा दबाव नहीं बना पा रहे थे और शुरू से ही दोनों बल्लेबाजों ने अटैक करना शुरू कर दिया था. इस बीच दोनों ने 5 ओवरों में ही टीम के लिए 48 रन बना लिए थे लेकिन तभी मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिर गया और वो भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कुछ हद तक मुनरो ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह न्यूजीलैंड ने 68 और फिर ग्रैंडहोम के रूप में 74 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे.



रवींद्र जडेजा ने आते ही अपना पहला शिकार ग्रैंडहोम को बनाया. अब क्रीज पर कप्तान विलियमसन आए लेकिन वो शुरू से ही दबाव के साथ खेल रहे थे. विलियमसन सिर्फ 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद रॉस टेलर और टीम सेफर्ट ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया.



न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद 118 रन ही था जहां टीम के 4 विकेट गिर चुके थे. बता दें कि शमी और बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के बल पर ही टीम इंडिया ने आज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोका. इस बीच न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट 125 रनों पर गिरा जब रॉस टेलर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए.

अंत में स्टेफर्ट और सैंटनर ने मिलकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 132 रनों तक पहुंचाया. टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल को 1, बुमराह को 1, दुबे को 1 और जडेजा को 2 विकेट मिले.