आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी बीच टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड के साथ ऑकलैंड के मैदान पर दूसरा टी20 मुकाबला खेल रही है. यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पिछला टी20 भी इसी मैदान पर हुआ था. 5 टी20 सीरीज का ये दूसरा टी20 मुकाबला है. पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया था. भारतीय टीम अब तक न्यूजीलैंड में एक टी20 और एक टी20 सीरीज से ज्यादा नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम इंडिया की ये कोशिश होगी कि वो पहली जीत को 2-0 में बदलकर इतिहास रचे. बता दें कि दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पिछले साल के टी20 सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया था. वहीं श्रीलंका दौरे पर भी न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. और इंग्लैंड में 2-2 से ये सीरीज बराबर हो गई.
मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने पहले मैच के बाद कहा था कि टीम को तीनों विभागों में सुधार करने की जरूरत है. पहले मैच में किवी बल्लेबाजों ने अच्छा किया था और 203 रनों का स्कोर टांगा था लेकिन गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा पाने में विफल रहे थे.
पहले मैच में भारत के लिए जहां राहुल, कोहली और अय्यर का बल्ला चला था तो कीवी टीम के लिए कप्तान, रॉस टेलर और कोलिन मुनरो का बल्ला चला था. भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा पिटाई शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी की हुई थी. ठाकुर ने तीन ओवरों में 44 रन दिए थे और शमी ने चार ओवरों में 53. ठाकुर जहां एक विकेट लेने में सफल रहे थे, लेकिन शमी को मायूसी हाथ लगी थी.
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस टीम पहले कर रही है बल्लेबाजी, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jan 2020 11:55 AM (IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 की शुरूआत हो चुकी है जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यहां दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -