IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
IND vs NZ 2nd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 65 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा ने 4 विकेट झटके.
LIVE
![IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/f7496ec9bacb2c5068d89c05782c44711668941220978344_original.jpg)
Background
IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट मॉन्गनुई में खेला गया. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि टॉस से आधे घंटे पहले तक की मिली अपडेट के मुताबिक माउंट मॉन्गनुई में बारिश नहीं हो रहा है. लेकिन आसमान में बादल छाए हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया. टीम में शामिल नए खिलाड़ियों के पास खुद साबित करने का यह बेहतरीन मौका है. संजू सैमसन लंबे वक्त तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. लेकिन इस सीरीज में वे खेल रहे हैं. सैमसन के पास अपना दम दिखाने का अच्छा मौका है. सैमसन के साथ-साथ ईशान किशन, शुभमन गिल और उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है.
टॉस से पहले न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म-अप करते हुए दिखाई दिए. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. उसे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने 7 विकेट से हरा दिया था. लेकिन अब टीम पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आगे बढ़ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले जमकर पसीना बहाया है.
अगर बे ओवल मैदान के पिच की बात करें तो इस पर हल्की घास है और यह काफी हार्ड है. इस पिच पर स्पिन बॉलर्स को हल्की मदद मिल सकती है. इसके साथ-साथ यहां पहले बैटिंग करना सही फैसला साबित हो सकता है. एक अच्छी बात यह है कि भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11.20 बजे तक मौसम साफ हो गया. टॉस ठीक पहले मैदान पर धूप खिल उठी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 18.5 Overs / NZ - 126/10 Runs
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 18.4 Overs / NZ - 126/9 Runs
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 18.3 Overs / NZ - 125/9 Runs
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 18.2 Overs / NZ - 125/8 Runs
न्यूज़ीलैंड vs भारत: 18.1 Overs / NZ - 125/7 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)