IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं 'मिस्टर 360 डिग्री' का यह रिकॉर्ड, धोनी और रैना को छोड़ चुके हैं पीछे
IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में आज सूर्यकुमार यादव 'मिस्टर 360 डिग्री' यानी एबी डिविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
![IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं 'मिस्टर 360 डिग्री' का यह रिकॉर्ड, धोनी और रैना को छोड़ चुके हैं पीछे IND vs NZ 2nd T20 Suryakumar Yadav can break this record of Mr 360 degree AB De Villiers has left Dhoni and Raina behind IND vs NZ 2nd T20: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं 'मिस्टर 360 डिग्री' का यह रिकॉर्ड, धोनी और रैना को छोड़ चुके हैं पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/9b4644ac7900aa0869d906ca42c247651674835718334344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा, वहीं मुकाबले का टॉस साढ़े छह बजे होगा. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 48 रन बनाकर सबसे ज्यादा रनों के मामले में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं. इससे पहले उन्होंने एमएस धोनी (1617 रन) और सुरेश रैना (1605 रन) को पछाड़ चुके हैं.
हैरानी की बात यह है कि डिविलियर्स ने टी20 इंटरनेशनल की 75 पारियों में 1672 रन बनाए थे. वहीं सूर्यकुमार सिर्फ 44 पारियों में ही 1625 रन बना चुके हैं. वहीं धोनी और रैना की बात करें तो माही ने 85 पारी में 1617 और रैना ने 66 पारियों में 1605 रन बनाए थे.
टी20 इंटरनेशनल में रन
विराट कोहली - 4,008 रन
रोहित शर्मा - 3,853 रन
केएल राहुल - 2,265 रन
शिखर धवन - 1,759 रन
एबी डिविलियर्स- 1672 रन
सूर्यकुमार यादव - 1,625 रन
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव सिर्फ 44 पारियों में ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं. अब उनसे आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन हैं.
भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात दी थी. इस तरह न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की लीड पर है. अगर भारत आज का मुकाबला भी गंवा देता है तो सीरीज कीवी टीम के नाम हो जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में यह 'करो या मरो' का मुकाबला जीतना चाहेगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)