Hardik Pandya on Lucknow Pitch: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार रात को लखनऊ में खेला गया. यहां न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 99 रन बना पाई थी, जवाब में भारतीय टीम भी बेहद संघर्ष के साथ केवल एक गेंद बाकी रहते मैच जीत सकी. लखनऊ की विकेट (Lucknow Wicket) कुछ ऐसी थी कि यहां बल्लेबाज रन ही नहीं बना पा रहे थे. मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस पिच को लेकर बड़ा बयान दिया. 


हार्दिक पांड्या ने कहा, 'यह एक चौंकाने वाली पिच थी. हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पास बेहतर पिचें हों. यहां पर तो 120 रन का स्कोर भी डिफेंड किया जा सकता है. यह वाकई हैरान कर देने वाली विकेट थी, फास्ट बॉलर्स तक की गेंदें उड़ी जा रही थीं.' हार्दिक ने बताया कि पिच को देखते हुए ही उनकी टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान अलग-अलग रणनीति के साथ काम किया और आखिर में वे कामयाब भी रहे.


'रिस्क लेने की जगह स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया'


भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमें यकीन था हम मैच जीतेंगे. हां, यह थोड़ा लंबा चला गया, लेकिन यही क्रिकेट है. इस तरह के मैचों में आपको घबराहट से दूर रहना होगा. हमने यहां रिस्क लेने की जगह स्ट्राइक रोटेट करने पर फोकस किया. हम अपनी रणनीति से चिपके रहे. गेंदबाजी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि हम उन्हें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने देंगे और यही कारण रहा कि उनके विकेट गिरते रहे. ओंस ने यहां कुछ खास भूमिका नहीं निभाई, आपने देखा होगा कि दूसरी पारी में उनके गेंदबाज हमसे ज्यादा स्पिन करने में सफल रहे.'


6 विकेट से जीती टीम इंडिया


इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. यहां भारतीय गेंदबाजों ने पिच से पूरी मदद लेते हुए कीवी टीम को महज 99 रन पर रोक दिया. हालांकि बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी इस छोटे से लक्ष्य को विशाल बना दिया. भारतीय टीम जैसे-तैसे एक गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर पाई. भारत ने यहां 6 विकेट से जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें...


BCCI Central Contracts: सूर्यकुमार, शुभमन और हार्दिक को मिलेगा प्रमोशन! फरवरी में हो सकती है BCCI के नए केन्द्रीय अनुबंधों की घोषणा