IND vs NZ 2nd T20I: 'वो मेरी गलती थी' वॉशिंगटन सुंदर के रन आउट पर सूर्यकुमार यादव का बयान
IND vs NZ, Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में वाशिंगटन सुंदर बेहद अहम मौके पर रन आउट हो गए थे. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने उस रन आउट पर बड़ा बयान दिया.
Suryakumar Yadav on Washington Sundar: लखनऊ में रविवार रात को खेला गया भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) मैच बेहद रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 99 रन बनाए थे, लेकिन भारत को यह टारगेट हासिल करने में पसीना आ गया. हालत यह थी कि एक-एक रन के लिए भारतीय बल्लेबाजों को खूब मशक्कत करनी पड़ रही थी. इसी मशक्कत के दौरान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बेहद अहम मौके पर रन आउट हो गए थे. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनके रन आउट को अपनी गलती मानी.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'परिस्थियों में ढलना सबसे अहम होता है. वाशिंगटन के आउट होने के बाद मैंने खुद को आश्वस्त किया कि मुझे आखिर तक बल्लेबाजी करनी होगी. वह (वाशिंगटन का रन आउट) मेरी गलती थी, मैं देख ही नहीं पाया था कि गेंद कहां गई.'
'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 31 गेंद पर नाबाद 26 रन की पारी खेली. मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए जब 2 गेंद पर 3 रन की दरकार थी, तब सूर्या ने ही चौका जड़कर टीम इंडिया को यह रोमांचक मैच जिताया. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. मैच के बाद उन्होंने लखनऊ की इस मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी का अनुभव भी शेयर किया.
सूर्या ने कहा, 'यह एक मुश्किल विकेट था लेकिन आपको हर विकेट के लिहाज से खुद को ढालना पड़ता है. हमें आखिरी में महज एक हिट की जरूरत थी और इसके लिए आपको खुद को बेहद शांत रखना पड़ता है. विजय चौका जड़ने से पहले हार्दिक मेरे पास आए थे, उन्होंने मुझसे कहा था कि इस गेंद पर तुम मैच जिता दोगे. उनकी इस बात ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया.'
सीरीज 1-1 से बराबरी पर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद भारत ने दूसरा मैच 6 विकेट से जीता. इसी के साथ यह तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है. लखनऊ में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम ने एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें...
WPL: अब टाइटल स्पॉन्सर राइट्स होंगे नीलाम, BCCI ने जारी किया टेंडर; ऐसी है पूरी प्रक्रिया