IND vs NZ: लखनऊ में बेहद शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड की हार तय! देखिए आंकड़े
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. जानिए लखनऊ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है.
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. 27 जनवरी को रांची में खेले गए मैच में भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वैसे लखनऊ में अब तक टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. आइए आपको बताते हैं कि यहां पर भारत ने कितने टी20 मैच खेले और उनका रिजल्ट क्या रहा?
लखनऊ में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. यहां पर भारत टी20 इंटरनेशनल में अब तक अजेय है. वैसे इस मैदान पर कुल पांच टी20 खेले गए हैं. जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो उसने इस मैदान पर दो टी20 मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रहा. साल 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल लखनऊ में खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 71 रन से शिकस्त दी थी. इसके बाद फरवरी 2022 में भारत ने दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला. तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से हराया. इस तरह भारतीय टीम लखनऊ में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक अजेय है.
करो या मरो वाला मैच
पहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद हैं. अब सीरीज जीतने का दबाव टीम इंडिया पर है. भारत को श्रृंखला पर कब्जा करने के लिए अब दोनों मैच जीतने होंगे. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. फिर न्यूजीलैंड की टीम 2012 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं टी20 सीरीज में जीत दर्ज करेगी. साल 2012 में भारत दौरे पर आई कीवी टीम ने तब टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. इस लिए भारतीय टीम के लिए दूसरा मुकाबला करो या मरो वाला होगा.
यह भी पढ़ें: