Toss Role in IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (29 जनवरी) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी. इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका में होगा. टॉस जीतने वाली टीम का मैच जीतना भी लगभग तय माना जा रहा है.


दरअसल, इस मैदान पर अब तक हुए सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है. इस मैदान पर अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. सबसे पहली बार यहां नवंबर 2018 में मुकाबला खेला गया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया 71 रन से जीती. इसके बाद यहां पिछले चार सालों में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 30 रन, अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 41 और 29 रन व भारत ने श्रीलंका को 62 रन से हराया है.


यह सभी जीत कुछ हद तक एकतरफा ही रही है. यानी साफ है कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा मदद मिलती है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है यहां की विकेट धीमी होती जाती है और बल्लेबाजी के लिए परेशानी खड़ी करती है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा. हालांकि रात में दूसरी पारी में ओंस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है.


भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात दी थी. इस तरह न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की लीड पर है. अगर भारत आज का मुकाबला भी गंवा देता है तो सीरीज कीवी टीम के नाम हो जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में यह 'करो या मरो' का मुकाबला जीतना चाहेगी.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड के कप्तान को नहीं थी जीत की उम्मीद! भारत को हराने के बाद कही यह बड़ी बात