India vs New Zealand 2nd T20I Probable Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच लखनऊ स्थिति भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया पर जीत का दबाव रहेगा. सीरीज में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना ही होगा. न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. रांची में खेला गया पहला टी20 मेहमानों ने 21 रन से जीता था. अब सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत को शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे. आइए मैच से पहले आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
उमरान को मौका मिलना मुश्किल
तेज गेंदबाज उमरान मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते है्ं. टीम इंडिया उनकी जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देना चाहेगी. क्योंकि रांची में टीम इंडिया में एक बैटर कम खेला था. जबकि इस मुकाबले में उमरान काफी महंगे साबित हुए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने रांची में उमरान से सिर्फ एक ओवर की बॉलिंग कराई थी. उन्होंने इस ओवर में 16 रन दिए थे. पिछले कुछ मैचों में अगर देखा जाए तो उमरान काफी महंगे रहे हैं. बीते तीन मुकाबलो में उन्होंने 10 से ज्यादा रन खर्च किए हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट उनकी जगह एक एक्स्ट्रॉ बल्लेबाज को मौका दे सकता है.
भारत के लिए करो या मरो वाला मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है. अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी. कीवी टीम इस श्रृंखला में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम बीते 10 साल से अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज नहीं हारी है. भारत ने अपने होम ग्राउंड पर साल 2012 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज हारी थी. तब कीवियों ने दो मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया को 1-0 से हराया था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारत की संभावित प्लेइंग XI: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन, जैकब टफी, ब्लेयर टिकनर.