IND vs NZ 2nd Pune Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन में खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक टीम इंडिया का काफी खस्ता हालत में दिखाई दी है. मेहमान न्यूजीलैंड बेंगलुरु की तरह पुणे टेस्ट में भी जीत की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है. 


जैसे बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया कमजोर बैटिंग का शिकार हुई थी, वैसे ही पुणे टेस्ट में भी रोहित बिग्रेड खराब बैटिंग के जाल में फंसती हुई नजर आ रही है. दूसरा दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 301 रनों की लीड हासिल कर ली है. अपनी दूसरी पारी में बैटिग कर रही न्यूजीलैंड ने अब तक सिर्फ 5 विकेट ही गंवाए हैं.


पहली पारी में बैटिंग से फुस हुई टीम इंडिया 


पुणे में खेले जा रहे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 259 रन बोर्ड पर लगाए. फिर जवाब में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के कुल पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. 


टीम इंडिया को मिलेगा बड़ा टारगेट


दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 198/5 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ टीम ने 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितने स्कोर पर न्यूजीलैंड को ऑलआउट कर पाती और टीम को कितने रन का टारगेट मिलता है. इससे पहले बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब अगर टीम इंडिया पुणे टेस्ट भी गंवा देती है, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी.