IND vs NZ Test: टीम इंडिया की हार पर पूर्व क्रिकेटर की प्रतिक्रिया, स्पिन को लेकर जानें क्या कहा
India vs New Zealand 2nd Test: हरभजन सिंह ने बल्लेबाजों की स्पिन को लेकर हो रही दिक्कत पर प्रतिक्रिया दी है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
India vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के दो मैचों में हरा दिया है. टीम इंडिया अपनी ही जमीन पर बुरी तरह हारी है. इस मसले पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. भज्जी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि भारत की पिच पर वे जिस तरह से खेले हैं, जीत का क्रेडिट उन्हें जाता है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने पहले बैंगलोर में हराया था. इसके बाद उसने पुणे में भी हरा दिया.
हरभजन ने भारत-न्यूजीलैंड मैच पर प्रतिक्रिया दी. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''अगर आपका घरेलू मैदान पर लंबे वक्त से अच्छा रिकॉर्ड रहा है और आप हारते हैं तो इसकी चर्चा होगी ही. न्यूजीलैंड ने यहां जिस तरह से खेला है जीत का क्रेडिट उसे जाता है. यहां स्पिनर्स के हिसाब से परिस्थितियां थीं. अगर पिछले दशक का रिकॉर्ड हम टर्न पर खेल रहे हैं. टॉस जीतेंगे और फिर 300 रन बनाएंगे. लेकिन हमें नहीं पता है कि बैटिंग टर्निंग पिच पर चलेगी या नहीं.''
भारत की ओर से दो टेस्ट मैचों में अभी तक सबसे ज्यादा रन सरफराज खान ने बनाए हैं. उन्होंने 2 मैचों में 170 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल ने 2 मैचों में 155 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पंत ने 2 मैचों में 137 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 2 मैचों में महज 88 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 85 रन बनाए हैं. इन दो मैचों में सरफराज और पंत के अलावा कोई कुछ खास नहीं कर पाया.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी मुंबई में ट्रेनिंग लेंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd Test: हार के बाद एक्शन में BCCI! दिवाली के दिन भी ट्रेनिंग करेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी