IND vs NZ 2nd Test Day 2 Stumps: दूसरी पारी में मयंक-पुजारा ने भारत को दिलाई शानदार शुरूआत, 332 की हुई कुल बढ़त, न्यूजीलैंड 62 पर ढेर
IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर सिमट गई.
LIVE
Background
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. खास बात यह है कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर है.
वानखेड़े स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. पहला मैच सन 1976 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 162 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ हुए हैं. इस लिहाज से देखें तो मैदान पर सक्सेस रेट ज्यादा है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले.
टीम इंडिया की कुल बढ़त 330 के पार
India vs New Zealand 2nd Test Day 2 Stumps: मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन मेज़बान भारत के नाम रहा. पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली. इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है. स्टम्प्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रनों पर नाबाद लौटे. मयंक ने 75 गेंदो की अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं. वहीं पुजारा 51 गेंदो में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
भारत की ठोस शुरूआत
मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन है. वहीं उसकी कुल बढ़त 319 रनों की हो गई है. मयंक अग्रवाल 29 और चेतेश्वर पुजारा 28 रनों पर खेल रहे हैं.
मयंक और पुजारा ने की अर्धशतकीय साझेदारी
दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 50 रन है. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 313 रनों की हो गई है. मयंक अग्रवाल चार चौकों की मदद से 24 और चेतेश्वर पुजारा तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 26 रनों पर खेल रहे हैं.
300 के पार हुई टीम इंडिया की कुल बढ़त
दूसरी पारी में भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया की कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है. चेतेश्वर पुजारा 28 गेंदो में 25 और मयंक अग्रवाल 44 गेंदो में 13 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पुजारा अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं मयंक ने दो चौके जड़े हैं.
चोट के कारण ओपनिंग करने नहीं आए शुभमन गिल
भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. दरअसल, शुभमन गिल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिस कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे. भारत ने दूसरी पारी में आठ ओवर के बाद 26 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 16 और मयंक अग्रवाल 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.