IND vs NZ 2nd Test Day 2 Stumps: दूसरी पारी में मयंक-पुजारा ने भारत को दिलाई शानदार शुरूआत, 332 की हुई कुल बढ़त, न्यूजीलैंड 62 पर ढेर

IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर सिमट गई.  

ABP Live Last Updated: 04 Dec 2021 05:21 PM
टीम इंडिया की कुल बढ़त 330 के पार

India vs New Zealand 2nd Test Day 2 Stumps: मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन मेज़बान भारत के नाम रहा. पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली. इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 69 रन है. स्टम्प्स के समय मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रनों पर नाबाद लौटे. मयंक ने 75 गेंदो की अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं. वहीं पुजारा 51 गेंदो में अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.

भारत की ठोस शुरूआत

मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई. भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन है. वहीं उसकी कुल बढ़त 319 रनों की हो गई है. मयंक अग्रवाल 29 और चेतेश्वर पुजारा 28 रनों पर खेल रहे हैं.

मयंक और पुजारा ने की अर्धशतकीय साझेदारी

दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 50 रन है. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 313 रनों की हो गई है. मयंक अग्रवाल चार चौकों की मदद से 24 और चेतेश्वर पुजारा तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 26 रनों पर खेल रहे हैं.

300 के पार हुई टीम इंडिया की कुल बढ़त

दूसरी पारी में भारत ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया की कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है. चेतेश्वर पुजारा 28 गेंदो में 25 और मयंक अग्रवाल 44 गेंदो में 13 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पुजारा अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं मयंक ने दो चौके जड़े हैं. 

चोट के कारण ओपनिंग करने नहीं आए शुभमन गिल

भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. दरअसल, शुभमन गिल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिस कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने नहीं उतरे. भारत ने दूसरी पारी में आठ ओवर के बाद 26 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 16 और मयंक अग्रवाल 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड की टीम 62 रनों पर सिमटी, भारत को 263 रनों की मिली बढ़त

भारतीय टीम के 325 रनों के जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 62 रन ही बना सकी. कप्तान टॉम लाथम और काइल जैमीसन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत को पहली पारी में 263 रनों की बढ़त मिल चुकी है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट हासिल किया. 

न्यूजीलैंड के 8 विकेट गिरे, अश्विन ने झटका तीसरा विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 20वें ओवर में टॉम ब्लंडेल और टिम साउथी को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को दोहरा झटका दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. अश्विन का यह तीसरा विकेट है. 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 53/8

न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौटे, 18 ओवर के बाद स्कोर 40/6

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी है. मोहम्मद सिराज के बाद अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और फिर जयंत यादव ने एक-एक विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर अभी 50 रनों पर भी नहीं पहुंचा है. 18 ओवर के बाद स्कोर 40/6

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 28/4

पारी के 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल को 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दे दिया. न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त संकट में फंस चुकी है. बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 28/4

सिराज ने चटकाया तीसरा विकेट, रॉस टेलर को किया बोल्ड

मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दे दिया है. सिराज ने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा चुकी है. टेलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने हेनरी निकोल्स आए हैं. दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल टिके हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को अब बड़ी साझेदारी की जरूरत है. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/3

मोहम्मद सिराज का डबल अटैक, न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों को किया आउट

भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए हैं. इसके जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में पहला झटका दे दिया. सिराज ने विल यंग को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने कप्तान टॉम लाथम को 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. भारत के गेंदबाजों को अच्छा स्टार्ट मिला है. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 15/2

एजाज पटेल के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

एजाज पटेल ने रचा इतिहास. टेस्ट की एक पारी में लिए 10 विकेट. इससे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे. 

भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए, न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने चटकाए 10 विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए हैं. खास बात यह रही कि न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. भारत की तरफ से ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की शानदार पारी खेली. अक्षर पटेल ने 52 रनों का योगदान दिया. शुभ्मन गिल ने 44 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. 

अक्षर पटेल ने जड़ा अर्धशतक

ऑल राउंडर अक्षर पटेल नेम विलियम सोमरविले की ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 113 गेंदों में 50 रन बनाए. फिलहाल क्रीज पर अक्षर के साथ जयंत यादव मौजूद हैं. 103 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 308/7

टीम इंडिया के 300 रन पूरे, अक्षर पटेल अर्धशतक के करीब पहुंचे

अक्षर पटेल ने विलियम सोमरविले के ओवर की चौका लगाया और दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. अक्षर पटेल अपने अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 304/7

मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर आउट, एजाज पटेल को मिला सातवां विकेट

पारी के 100 ओवर की चौथी गेंद पर अग्रवाल ने चौका लगाकर अपने 150 रन पूरे कर लिए. हालांकि अगली ही गेंद पर एजाज पटेल ने मयंक को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. एजाज का यह सातवां विकेट है. अब बल्लेबाजी करने जयंत यादव आए हैं. दूसरे छोर पर अक्षर पटेल मौजूद हैं. ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 291/7

लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 285 रन

दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म, भारत का स्कोर 285/6

दूसरे दिन का पहला सेशल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने पहले सेशन में दो विकेट गंवाए, हालांकि मयंक अग्रवाल के साथ अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. मयंक 146 रन बनाकर टिके हुए हैं और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल अब तक 6 विकेट चटका चुके हैं. 98 ओवर के बाद भारत का स्कोर 285/6

मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी, भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंचा

पारी के 94वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल के साथ 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली. मयंक अग्रवाल इस वक्त 143 रन बनाकर खेल रहे हैं. 94 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 274/6

भारतीय टीम का स्कोर 250 के पार

पारी के 81वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने चौका लगाकर भारतीय टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया. फिलहाल मयंक अग्रवाल 130 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, दूसरे छोर पर 18 रन बनाकर अक्षर पटेल खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती झटके लगने के बाद पारी को संभाल लिया है. 81 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 251/6

एजाज पटेल ने साहा और अश्विन को किया आउट, भारत के 6 विकेट गिरे

एजाज पटेल एक बार फिर भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे हैं. पहले दिन उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. दूसरे दिन की शुरुआत में उन्होंने अपना पहला ओवर किया, जिसमें रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया है. भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. खास बात यह है कि एजाज पटेल ने सभी छह विकेट हासिल किए हैं. अब बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए हैं. 72 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 224/6

दूसरे दिन का खेल शुरू, क्रीज पर उतरे मयंक और साहा

आखिरी मुकाबले का दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. कृष पर शतकवीर मयंक अग्रवाल और रिद्धिमान साहा उतर चुके हैं. पहले दिन भारत ने 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे. मयंक 120 रन बनाकर नाबाद हैं, तो दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ी चाहेंगे कि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया जाए. पहले दिन 70 ओवर का खेल हुआ था. दूसरे दिन पहला ओवर टिम साउथी ने किया. 71 ओवर के बाद स्कोर 221/4

मयंक अग्रवाल ने लगाया शानदार शतक, भारत का स्कोर 200 के करीब

भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 196 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. एक तरफ से विकेट गिरते रहे, उसके बावजूद मयंक ने जुझारू पारी खेली. दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 60 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 198/4

भारत के 4 विकेट गिरे, एजाज पटेल ने श्रेयस अय्यर को किया आउट

पारी के 48वें ओवर में एजाज पटेल ने श्रेयस अय्यर को 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. पटेल का यह चौथा विकेट है. अब बल्लेबाजी करने रिद्धिमान साहा आए हैं. दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल टिके हुए हैं. 50 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 160/4

भारतीय टीम का स्कोर 120 के पार

मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. मयंक अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे छोर पर अय्यर भी उनका साथ दे रहे हैं. 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 123/3

मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक, 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 111/3

रचिन रवींद्र के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने इस दौरान 119 गेंदों का सामना किया. भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है और दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. 37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 111/3

एजाज पटेल का डबल अटैक, पुजारा और कोहली बिना खाता खोले आउट

एजाज पटेल ने एक बार फिर टीम इंडिया को झटका देते हुए चेतेश्वर पुजारा को ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इतना ही नहीं उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली को भी एजाज ने आखिरी गेंद पर 0 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कोहली ने रिव्यू भी लिया, लेकिन तीसरे अंपायर का डिसीजन भी आउट रहा. एजाज पटेल अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80/3

भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 44 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत को पहला झटका देते हुए शुभमन गिल को रॉस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.गिल ने 71 गेंदों का सामना किया और 44 रनों का योगदान दिया. उन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत दलाने में अहम भूमिका निभाई. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा आए हैं. दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल टिके हुए हैं. 28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80/1

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल अर्धशतक के करीब पहुंचे

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय टीम ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है और दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस पिच पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. 24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 67/0

10 ओवर में भारत ने बिना विकेट खोए 29 रन बनाए

शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने भारत को मजबूत शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए शुरुआती 10 ओवर में 29 रन बना लिए हैं. पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है. मयंक अग्रवाल 15 और गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 

शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने शुरू की पारी

भारत की तरफ से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है. दोनों ही खिलाड़ी युवा हैं और उनसे टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है. पहले मैच में शुभमन गिल ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. हालांकि मयंक का बल्ला पहले मैच में नहीं चला था. आज दोनों से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टॉम लाथम, विल यंग, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज. 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. 





जानें आज का पूरा शेड्यूल

बीसीसीआई के मुताबिक आज मैच के दौरान लंच नहीं होगा. लंच पहले ही कर लिया गया है. मैच का दूसरा सेशन दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होगा. चायकाल दोपहर 2:40 बजे से 3:00 बजे तक होगा. आज का आखिरी सेशन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा.   

सुबह 11:30 बजे होगा टॉस, 12 बजे से शुरू होगा मुकाबला, आज 78 ओवर फेंके जाएंगे

बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई के मुताबिक इस मैच का टॉस सुबह 11:30 बजे होगा. मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. आज 78 ओवर का खेल होगा. बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका. 





अब 10:30 बजे होगा टॉस का फैसला

भारतीय टीम को बड़ा झटका, तीन दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर मैच से बाहर

दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई के मुताबिक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के कारण आखिरी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. 

टॉस में हो रही देरी, 9:30 बजे होगा पिच का इंस्पेक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला

नमस्कार !


एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आपको यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. खास बात यह है कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर है.


वानखेड़े स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. पहला मैच सन 1976 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 162 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ हुए हैं. इस लिहाज से देखें तो मैदान पर सक्सेस रेट ज्यादा है. 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.