IND vs NZ 2nd Test Live: भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे मुकाबले में 372 रनों से हराकर जीती सीरीज, जयंत-अश्विन बने हीरो
IND vs NZ 2nd Test Match: मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 140 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का बड़ा टारगेट दिया है.
LIVE
Background
IND vs NZ, 2nd Test: भारत (India) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला निर्णायक मोड़ पर आ गया है. भारत ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड को 540 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. मेहमान टीम के लिए यह मैच बचाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. भारतीय टीम चौथे दिन न्यूजीलैंड के बाकी पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरी है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला गया, जो ड्रॉ रहा था. यह सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला है ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
तीसरे दिन भारतीय टीम का रहा दबदबा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन मेजबान टीम इंडिया के नाम रहा. भारत से मिले 540 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए. स्टम्प्स के समय हेनरी निकल्स 86 गेंदो में 36 और रचिन रवींद्र 23 गेंदो में 2 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.
अब तक ऐसा रहा मैच का रोमांच
पहली पारी में टीम इंडिया ने 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने पहली पारी में मेहमान टीम की कमर तोड़कर रख दी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी की बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड को कुल 540 रनों का टारगेट मिला है. पहले से संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 400 रन बनाने हैं, जो बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
भारत ने 372 रनों से जीता दूसरा टेस्ट मैच
रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को खत्म कर दिया. भारत ने यह मुकाबला 372 रनों से जीत लिया है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 540 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 57 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने चार-चार विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.
जयंत यादव ने चटकाया चौथा विकेट, जीत से एक कदम दूर इंडिया
जयंत यादव आज बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. एक बार फिर भी गेंदबाजी करने आए और उन्होंने विलियम सोमरविले को पवेलियन भेजकर न्यूज़ीलैंड को 9वां झटका दे दिया. आज शुरुआती ओवर में वे अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब टीम इंडिया जीत से महज एक कदम दूर है. 56 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 167/9
जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी, एक ओवर में झटके 2 विकेट
जयंत यादव ने चौथे दिन की शुरुआत में ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इस तरह टीम इंडिया जीत से महज दो कदम दूर है. रचिन रविंद्र के बाद जयंत यादव ने अपने एक ही ओवर में काइल जेमीसन और टिम साउथी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. 54 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 165/8
भारत को जीत के लिए चाहिए 4 विकेट
जयंत यादव ने न्यूजीलैंड को एक और झटका देते हुए रचिन रवींद्र को 18 रनों के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड का छठवां विकेट गिर चुका है और अब बल्लेबाजी करने का काइल जेमीसन आए हैं. भारत और जीत से महज चार विकेट पीछे है. 52 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 162/6
न्यूजीलैंड का छठवां विकेट गिरा, जयंत यादव ने रचिन रवींद्र को भेजा पवेलियन
2nd Test. 51.5: WICKET! R Ravindra (18) is out, c Cheteshwar Pujara b Jayant Yadav, 162/6 https://t.co/CmrJV3PZnh #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021