India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े में दूसरा और अंतिम टेस्ट खेला जाएगा. मुंबई के मौसम और पिच को देखते हुए मेहमान टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट की मानें तो इस मैच में दिग्गज तेज़ गेंदबाज नील वैगनर की वापसी तय है. आइये जानें कि मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
कानपुर में तीन स्पिनर के साथ उतरी थी कीवी टीम
गौरतलब है कि कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम तीन स्पिनर के साथ उतरी थी. पहले टेस्ट में रचिन रविंद्र, एजाज़ पटेल और विलियमसन समरविले प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन अब माना जा रहा है कि ऑफ स्पिनर विलियम समरविले की टीम से छुट्टी हो सकती है.
इस दिग्गज की वापसी तय
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नील वैगनर की टीम में वापसी हो सकती है. वैगनर न्यूजीलैंड के लिए अब तक 54 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 229 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वैगनर 9 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. माना जा रहा है कि विलियम समरविले की जगह वैगनर वापसी करेंगे.
विलियमसन और टेलर पर रहेंगी नजरें
कानपुर टेस्ट में कप्तान केन विलियमसन और अनुभी बल्लेबाज़ रॉस टेलर का बल्ला खामोश रहा था. हालांकि, फिर भी टीम ने लगभग हारे हुए टेस्ट को ड्रॉ करा लिया था. लेकिन मुंबई टेस्ट में एक बार फिर सभी की नजरें विलियमसन और टेलर पर रहेंगी.
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
कीवी टीम- टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, टॉम ब्लंडल, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर और एजाज़ पटेल.