IND vs NZ 2nd Test Pune: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने ऑल आउट होने तक 259 रन बनाए. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट झटके. इस मुकाबले में एक दिलचस्प वाकया हुआ. ऋषभ पंत ने सुंदर को एक सलाह दी, जो कि उन्हें भारी पड़ गई. इसका एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान अजाज पटेल नंबर 10 पर बैटिंग करने आए. उनकी पारी के दौरान सुंदर एक ओवर लेकर आए. सुंदर को विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सलाह दी, जो कि गलत साबित हुई. पंत ने कहा, ''वाशी आगे डाल सकता है. थोड़ा बाहर डाल सकता है.'' सुंदर ने पंत की बात मान ली. लेकिन इस गेंद पर चौका पड़ गया. पंत ने चौका लगने के बाद कहा, ''यार मेरे को क्या पता इसे हिंदी आती है.''


सुंदर ने करीब 3 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्होंने वापसी के साथ ही कमाल दिखा दिया. सुंदर ने 23.1 ओवरों में 59 रन देकर 7 विकेट लिए. सुंदर ने 4 मेडन ओवर भी निकाले. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 24 ओवरों में 64 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले.


बता दें कि टीम इंडिया की पुणे टेस्ट में खराब शुरुआत हुई है. भारत ने पहले दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा खाता तक नहीं खोल सके. वे जीरो पर आउट हो गए. शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर नाबाद रहे.


 






यह भी पढ़ें : IND vs NZ Pune Test: भारत के एक ही शहर के दो गेंदबाजों ने झटके 10 विकेट, पुणे टेस्ट में हुआ गजब कारनामा