एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को 235 रनों पर समेटा, शमी के नाम 4 विकेट
जेमिसन के दम पर ही कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही क्योंकि एक समय उसने अपने आठ विकेट 188 रनों पर ही खो दिए थे. जेमिसन को अंत में नील वेग्नर का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त लेकर उतरी है.
दिन की शुरुआत 63 रनों से करने वाली कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने 122 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने एक बार फिर बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 रन बनाए. अपनी पारी में जेमिसन ने 63 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए.
जेमिसन के दम पर ही कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही क्योंकि एक समय उसने अपने आठ विकेट 188 रनों पर ही खो दिए थे. जेमिसन को अंत में नील वेग्नर का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए.
किवी ने टीम ने दिन की शुरुआत बिना कोई नुकसान के 63 रनों के साथ की थी. स्कोर 66 तक ही पहुंचा था कि टॉम ब्लंडल (30) उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए. तीन रन बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान केन विलियम्सन (3) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया.
भारत को बड़ी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने रॉस टेलरर (15) को अपने जाल में फंसा उमेश के हाथों कैच कार न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रनों पर तीन विकेट कर दिया.
इसके बाद मोहम्मद शमी ने टॉम लाथम (52) और हेनरी निकोलस (14) के विकेट ले मेजबान टीम की हालत पतली कर दी. लाथम ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 122 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा के हिस्से दो और उमेश यादव के हिस्से एक सफलता आई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion