एक्सप्लोरर
IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर बनाए 90 रन, 97 रनों की लीड, टीम बैकफुट पर
टीम इंडिया ने यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. यहां टीम के पास अभी भी 97 रनों की लीड है. क्रीज पर पंत और विहारी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. यहां टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम के पास 97 रनों की बढ़त है. यहां क्रीज पर पंत और विहारी खेल रहे हैं. दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई जहां टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड की पहली इनिंग्स में लाथम ने सबसे ज्यादा टीम के लिए 52 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजी में बुमराह ने 3, उमेश ने 1, मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 और जडेजा ने 2 विकेट लिए.
Sunday stumps at Hagley Oval. What a final session. Trent Boult on fire late in the day. Tim Southee, Neil Wagner and Colin de Grandhomme also with wickets as India end the day 90/6 and 97 runs ahead. Scorecard | https://t.co/z3Er2dXVK3 #NZvIND pic.twitter.com/8xAzPMXU5n
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 1, 2020
भारत का दूसरा इनिंग्स
भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त लेकर उतरी है. टीम इंडिया के दूसरे इनिंग्स की अगर बात करें तो यहां दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए और मयंक 3 रन पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद पृथ्वी शॉ भी 14 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर पुजारा और कोहली आए.
दोनों ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. इस दौरान कोहली आत्मविश्वास के साथ शॉट खेल रहे थे लेकिन उन्हें भी पता था कि वो फॉर्म में नहीं हैं. और इसका नतीजा ये हुआ कि वो 14 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद क्रीज पर पुजारा और रहाणे की जोड़ी थी. पुजारा जहां संभल कर खेल रहे थे तो वहीं रहाणे भी उनका साथ दे रहे थे. रहाणे काफी धीमा खेल रहे थे और 43 गेंदों पर जब वो 9 रन बनाकर खेल रहे थे तभी वैगनर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. वो 9 रन बनाकर आउट हो गए. यहां टीम के पास 79 रनों की बढ़त आ गई थी.
इसके बाद क्रीज पर पुजारा का साथ देने उमेश यादव आए. टीम ने उन्हें ऊपर तेजी से रन बनाने के लिए भेजा था. लेकिन तभी पुजारा को बोल्ट ने बोल्ड मार दिया वो 24 रन बनाकर पवेलियन गए. अब क्रीज पर विहारी आए लेकिन नाइट वॉचमैन के रूप में भेजे गए यादव को बोल्ट ने बोल्ड मार दिया. टीम इंडिया 97 रनों की लीड ले चुकी थी लेकिन तभी टीम के 6 विकेट गिर गए.
बता दें कि यहां आज के दिन न्यूजीलैंड और भारत की पारी को मिलाकर कुल 16 विकेट गिरे. ऐसा पहली बार न्यूजीलैंड के इतिहास में हुआ है. क्रीज पर विहारी और पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम के पास 97 रनों की लीड हो चुकी है. अभी तीन दिन का खेल और बाकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion