भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. यहां टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम के पास 97 रनों की बढ़त है. यहां क्रीज पर पंत और विहारी खेल रहे हैं. दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई जहां टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड की पहली इनिंग्स में लाथम ने सबसे ज्यादा टीम के लिए 52 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजी में बुमराह ने 3, उमेश ने 1, मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 और जडेजा ने 2 विकेट लिए.


भारत का दूसरा इनिंग्स

भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. इस लिहाज से भारत दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त लेकर उतरी है. टीम इंडिया के दूसरे इनिंग्स की अगर बात करें तो यहां दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल एक बार फिर टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए और मयंक 3 रन पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद पृथ्वी शॉ भी 14 रन बनाकर आउट हो गए. अब क्रीज पर पुजारा और कोहली आए.

दोनों ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. इस दौरान कोहली आत्मविश्वास के साथ शॉट खेल रहे थे लेकिन उन्हें भी पता था कि वो फॉर्म में नहीं हैं. और इसका नतीजा ये हुआ कि वो 14 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद क्रीज पर पुजारा और रहाणे की जोड़ी थी. पुजारा जहां संभल कर खेल रहे थे तो वहीं रहाणे भी उनका साथ दे रहे थे. रहाणे काफी धीमा खेल रहे थे और 43 गेंदों पर जब वो 9 रन बनाकर खेल रहे थे तभी वैगनर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. वो 9 रन बनाकर आउट हो गए. यहां टीम के पास 79 रनों की बढ़त आ गई थी.

इसके बाद क्रीज पर पुजारा का साथ देने उमेश यादव आए. टीम ने उन्हें ऊपर तेजी से रन बनाने के लिए भेजा था. लेकिन तभी पुजारा को बोल्ट ने बोल्ड मार दिया वो 24 रन बनाकर पवेलियन गए. अब क्रीज पर विहारी आए लेकिन नाइट वॉचमैन के रूप में भेजे गए यादव को बोल्ट ने बोल्ड मार दिया. टीम इंडिया 97 रनों की लीड ले चुकी थी लेकिन तभी टीम के 6 विकेट गिर गए.

बता दें कि यहां आज के दिन न्यूजीलैंड और भारत की पारी को मिलाकर कुल 16 विकेट गिरे. ऐसा पहली बार न्यूजीलैंड के इतिहास में हुआ है.  क्रीज पर विहारी और पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम के पास 97 रनों की लीड हो चुकी है. अभी तीन दिन का खेल और बाकी है.