IND vs NZ 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव
IND vs NZ 2nd Test Match: सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वापस आ गए हैं. इससे प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हुए हैं.
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वापस आ चुके हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जा सकता है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था, जो बेहद रोमांचक रहा और ड्रॉ हो गया. भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है और यह मुकाबला भी रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है.
भारत के ये तीन खिलाड़ी चोटिल होकर मैच से हुए बाहर
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन बायीं उंगली में चोट लगी थी. जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी. स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. इसके अलावा पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली खिंचाव से जूझ रहे थे. वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.
दोनों टीमों में हुए ये बड़े बदलाव
भारतीय प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. जयंत को चोटिल रविंद्र जडेजा और सिराज को चोटिल ईशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस मैच में नहीं खेल रहे. उनकी जगह टीम की कमान टॉम लाथम को सौंपी गई है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 2nd Test: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी