IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
IND vs NZ 3rd Mumbai Test Day 3: न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 25 रनों से हरा दिया. उसने इस जीत के साथ सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है.
न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 25 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 174 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 121 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट 25 रनों से जीत लिया.
न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था. वहीं दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीता था. इसके बाद तीसरे और आखिरी मैच में 25 रनों से जीत दर्ज की.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
टीम इंडिया के लगातार दो विकेट गिरे. अश्विन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके ठीक बाद आकाश दीप जीरो पर आउट हो गए. टीम इंडिया को जीत के लिए 26 रनों की जरूरत है. उसने 28.5 ओवरों में 121 रन बनाए हैं. भारत के 9 विकेट गिर चुके हैं.
भारत को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत है. उसने 28 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 120 रन बनाए हैं. वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. वे 57 गेंदों में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंत ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 21.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए हैं.
लंच ब्रेक. भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 55 रनों की जरूरत है.
ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. वे 50 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया है. वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 70 रनों की जरूरत है. ऋषभ पंत 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का छठा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अजाज पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टीम इंडिया ने 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है.
भारत ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 59 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 88 रनों की जरूरत है. ऋषभ पंत 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का पांचवां विकेट गिरा. सरफराज खान 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अजाज पटेल ने आउट किया. टीम इंडिया बैकफुट पर है. उसने 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए हैं. जीत के लिए अभी भी 116 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा. यशस्वी जयसवाल महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फिलिप्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 29 रन बनाए हैं.
भारत ने दूसरी पारी में 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बना लिए हैं. यशस्वी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है.
रनचेज के लिए मैदान पर मौजूद टीम इंडिया ने तीसरा विकेट 18 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में गंवा दिया. कोहली कीवी स्पिनर एजाज पटेल का शिकार हुए. टीम इंडिया को यह झटका छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब ऋषभ पंत बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/3 रन हो गया.
रनचेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 16 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गंवा दिया. गिल को एजाज पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. टीम इंडिया को यह झटका चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा. अब विराट कोहली बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/2 रन हो गया.
रनचेज के लिए मैदान पर मौजूद टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब शुभमन गिल बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं. तीन ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 13/1 रन हो गया.
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम रनचेज के लिए मैदान पर उतर चुकी है.
न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन स्कोर किए. न्यूजीलैंड के कुल 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इस पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पंजा खोला. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके. बाकी 1-1 सफलता आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को मिली.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट गंवा दिए थे. अब रन चेज में उतरने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 1 विकेट की दरकार है.
बैकग्राउंड
मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया जीत के काफी करीब दिख रही है. दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिससे टीम इंडिया की जीत आसान लगने लगी. मुकाबले का दूसरा दिन खत्म होने तक दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 171/9 रन बोर्ड पर लगा लिए.
कीवी टीम के पास 143 रनों की बढ़त मौजूद है. भारतीय गेंदबाजों को न्यूजीलैंड का सिर्फ एक और विकेट गिराना है, जिसके बाद उन्हें रन चेज के लिए मैदान पर उतरना होगा. उम्मीद की जा रही है कि भारत के सामने 150 रनों से ज्यादा का लक्ष्य नहीं होगा, जिसे टीम इंडिया आसानी से हासिल कर जीत दर्ज कर लेगी. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में गिरा लेती है, तो फिर टीम इंडिया दूसरे सेशन में जीत दर्ज कर सकती है.
अब तक स्पिनर्स का रहा बोलबाला
मुंबई टेस्ट में अब तक दोनों ही टीमों के स्पिनर्स हावी दिखाई दिए हैं. वानखेड़े की पिच पर पहले ही दिन से शानदार टर्न देखने को मिल रहा है, जो बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी हुई है. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज भी इस स्पिन को खेलने में नाकाम साबित हुए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि टीम इंडिया रन चेज में स्पिनर्स के खिलाफ किस प्लान से साथ उतरती है.
क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी टीम इंडिया
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर सीरीज गंवा चुकी है. अब भारतीय टीम हर हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. इससे पहले भारत ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 2000 में यानी 24 साल पहले क्लीन स्वीप का सामना किया था. ऐसे इंडिया के सामने क्लीन स्वीप को बचाना बड़ी चुनौती होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई टेस्ट का नतीजा क्या निकलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -