(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने मुंबई में रचा इतिहास, टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार गंवाई सीरीज
IND vs NZ 3rd Mumbai Test: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गंवा दिया.
IND vs NZ 3rd Mumbai Test Highlights: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गंवा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हार मिली. न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी जिसने भारत को भारत में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया.
टीम इंडिया ने 1933-34 में पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेली थी, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज थी, जिसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. अब न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी, जिसने भारत को भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम की कप्तानी में यह ऐतिहासिक कमाल किया.
1933 के बाद से देखा जाए तो करीब 91 साल बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को यह शर्मनाक हार रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली.
छोटे से टारगेट में टीम इंडिया हुई फुस
मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था. छोटा सा रनचेज करते हुए भारतीय टीम कई बार लड़खड़ाई. टीम ने पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा का 13 रन पर खोया, जिसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं. भारत ने सिर्फ 29 रन के स्कोर 5 विकेट गंवा दिए थे. लड़खड़ाती हुई टीम इंडिया को अंतत: हार का सामना करना पड़ा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन स्कोर किए. इस दौरान टीम के कुल आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
ऐसा रहा पूरे टेस्ट का हाल
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 235/10 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 263/10 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड सिर्फ 174 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा. यहां से लगने लगा कि टीम इंडिया जीत हासिल कर लेगी, लेकिन दुर्भाग्य से टीम इंडिया 121 रनों पर ऑलआउट होकर मुकाबला हार गई.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: रोहित शर्मा के दाम पर लगा दाग! न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड