(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट भी गंवा देगी टीम इंडिया? जानें क्यों रोहित बिग्रेड पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. इसम मैच में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है.
IND vs NZ 3rd Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं और तीसरे ही नतीजा आने की उम्मीद की जा रही है. इस टेस्ट में टीम इंडिया ज्यादा पीछे नहीं है, लेकिन फिर भी रोहित बिग्रेड पर इस टेस्ट को भी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. तो आइए जानते हैं कि क्यों भारत मुंबई टेस्ट भी गंवा सकता है.
टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 171/9 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इन रनों के साथ कीवी टीम के पास 143 रनों की बढ़त मौजूद है. मुंबई कि पिच पर पहले ही दिन से शानदार टर्न देखने को मिली, जो टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले ही दिन भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. भारतीय स्पिनर्स ने पहले ही दिन न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इस दौरान भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए थे.
फिर न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. भारत की पहली पारी के दौरान कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने पंजा खोला. इसके अलावा ईश सोढ़ी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट चटकाया.
इसके बाद बारी आई न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की, जिसमें एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. कीवी टीम की दूसरी पारी में दूसरा दिन खत्म होने तक 9 विकेट गिर गए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा 4, रविचंद्रन अश्विन 3 और वाशिंगटन सुंदर 1 विकेट चटका चुके हैं.
टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स बनेंगे बड़ी चुनौती
न्यूजीलैंड के पास 143 रनों की बढ़त मौजूद है. तीसरे दिन कीवी टीम भारत को अगर 150 रनों का लक्ष्य देती है, तो यह टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा. सबसे पहली बात न्यूजीलैंड के स्पिनर्स शानदार फॉर्म में हैं. दूसरी बात, टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज ऑउट ऑफ फॉर्म हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए 150 रनों का लक्ष्य हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. अगर टीम इंडिया मुंबई टेस्ट गंवा देती है, तो भारत को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ेगी क्योंकि भारतीय टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है.
ये भी पढ़ें...
Watch: ऑस्ट्रेलिया में पिच की रिपेयरिंग करता नजर आया यह भारतीय गेंदबाज, देखें वायरल वीडियो