IND vs NZ 3rd Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 174 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने विकेट का पंजा खोल दिया. 


न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन स्कोर किए. वहीं टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. इस पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे दबाव में दिखाई दिए.


जडेजा के 5 विकेट के अलावा भारत के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. बाकी एक सफलता स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और एक तेज तेज गेंदबाज आकाशदीप को मिली. 


तीसरे दिन नतीजा आने की उम्मीद 


मुंबई टेस्ट का आज सिर्फ तीसरा दिन है और तीसरे ही दिन मुकाबले का नतीजा आने की उम्मीद है. मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहले दिन ही दिन 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया 263 रनों पर ऑलआउट हुई और दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दिन खत्म होने तक 171/9 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. 


फिर तीसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 174 रनों पर ऑलआउट  कर दिया. इस तरह मुंबई टेस्ट में तीसरे ही दिन नतीजा आने की पूरी उम्मीद की जा रही है.


सीरीज गंवा चुकी है टीम इंडिया


बता दें कि भारतीय शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


 


ये भी पढ़ें...


IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, गंवा दिया मैच; मुश्किल में ईशान किशन