न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया जहां टीम इंडिया की ओपनिंग एक बार फिर नहीं चल पाई और दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट आए और आते ही उन्होंने छक्का जड़ा लेकिन इसके बाद वो भी 9 रन बनाकर कैच दे बैठे. इस तरह टीम इंडिया ने 32 पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ के सात मिलकर टीम के स्कोर को 60 रनों के पार पहुंचाया लेकिन तभी वो रन आउट हो गए. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ झटका लगा और 60 रनों तक ही टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था.
इसके बाद पूरे दौरे में बेहतरीन फॉर्म में रहने वाले केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मलिकर टीम के स्कोर को पहले 100 के पार और फिर 150 के पार पहुंचाया. दोनों के बीच में 100 रनों की साझेदारी हुई ही थी कि अय्यर 62 रन पर पवेलियन लौट गए.
अब टीम में केदार जाधव की जगह खिलाए जाने वाले मनीष पांडेय क्रीज पर आए और उन्होंने राहुल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को पहले 200 और फिर 250 के पार पहुंचाया. इस दौरान राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और तेजी से शतक के करीब पहुंच गए. राहुल ने 44 ओवर में ही अपना शतक पूरा कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया. वो न्यूजीलैंड में दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 5वें नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इससे पहले सुरेश रैना के नाम ये रिकॉर्ड था.
राहुल और पांडेय के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई तो वहीं टीम ने 269 रनों का स्कोर भी पूरा किया लेकिन तभी सबसे पहले केएल राहुल और फिर मनीष पांडेय अपना विकेट गंवा बैठे. पांडेय जहां 42 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा और 112 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज आए जो शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा थे. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया ही था कि तभी शार्दुल आउट हो गए. इसके बाद पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले सैनी आए और फिर उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 296 रनों तक पहुंचा दिया.