India vs New Zealand 3rd ODI Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. भारत इस सीरीज में निर्णयायक बढ़त ले चुका है. हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया. वहीं रायपुर में दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 8 विकेट से शिकस्त दी. अब तीसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी मेहमानों का 3-0 से सफाया करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज का हैपी एंडिंग करना चाहेगा. आइए आपको बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं? 


न्यूजीलैंड के हाथ से फिसली सीरीज


भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड का फिर वनडे सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया. कीवी टीम बीते 34 साल से भारत की धरती पर एकदिवसीय सीरीज नहीं जीत पाई है. न्यूजीलैंड की टीम साल 1988-89 से नियमित अंतराल पर भारत वनडे सीरीज खेलने आती रही है. लेकिन इस दौरान उसे एक बार भी भारत में एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में कामयाबी नहीं मिली. मौजूदा सीरीज में अगर देखा जाए तो भारत ने उसे हैदराबाद और रायपुर में हराकर अजेय बढ़त हासिल कर ली. 


कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे 24 जनवरी को खेला जाएगा.


कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीस इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा.


किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी. 


भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर,  उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव


न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.


यह भी पढ़ेें:


ICC ODI Rankings: भारत के पास है वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका, आखिरी मैच में दर्ज करनी होगी जीत


Hockey World Cup: भारत का 48 साल बाद फिर हॉकी विश्व कप जीतने का सपना टूटा, ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 कारण