भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर बड़ी जीत पा ली है और 5 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है. यहां टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने वाइटवॉश कर टी20 सीरीज का बदला ले लिया है. यहां टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई और ब्लैक कैप्स ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर गए. आज के मैच में जीत के हीरो बने हेनरी निकोल्स और मार्टिन गुप्टिल जिन्होंने 80 और 66 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शुरू से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाव बना कर रखा था. जहां दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. इस दौरान गुप्टिल लगातार टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हमला कर रहे थे. ऐसे में दोनों ने 16 ओवरों में ही 100 रन पूरे कर दिए. ऐसे में टीम का पहला विकेट 16वें ओवर में ही गिरा जब मार्टिन गुप्टिल 66 रन बनाकर आउट हो गए.


इसके बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए. वो सेट होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी 22 रन पर उनका विकेट गिर गया. इसके बाद निकोल्स लगातार रन बनाते रहे. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन निकोल्स टिके रहे. उन्होंने टीम को स्कोर को 190 रनों तक पहुंचा दिया वो भी 30 ओवर में. इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए जिसमें टेलर, निकोल्स और नीशम अपना विकेट दे बैठे.


अंत में लाथम और जेम्स नीशम ने टीम इंडिया के गेंबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर ढेकल कर इतिहास रच दिया और टीम इंडिया से ये मैच 5 भी विकेट से जीत लिया.

भारत की बल्लेबाजी

टीम इंडिया की इनिंग्स बेहद खराब रही जहां टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया. अंत में अय्यर, राहुल और पांडेय ने मिलकर टीम के स्कोर को 296 रनों तक पहुंचा दिया.

तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 297 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट गंवाए. उसके लिए लोकेश राहुल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली.

इसके अलावा पृथ्वी शा ने 40 (42 गेंद, 3 चौके, 2 छक्का), श्रेयस अय्यर ने 62 (63 गेंद, 9 चौके) और मनीष पांडेय ने 42 (48 गेंद, 2 चौके) रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने चार विकेट लिए, जबकि काएल जेमीसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया.