एक्सप्लोरर
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम पहले कर रही है गेंदबाजी, टीम इंडिया के लिए साख बचाने की जंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज माउंट माउंगनुई में तीसरा और फाइनल वनडे मैच खेला जाएगा. यहां न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है और टीम ये सीरीज भी हार चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया आज अपनी साख बचाने के लिए खेलेगी. इससे पहले टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दिया था लेकिन टीम के लिए वनडे सीरीज कुछ खास नहीं रहा और टीम ये सीरीज हार गई. बता दें कि आज टीम में केदार जाधव की जगह मनीष पांडेय को खिलाया गया है.
विराट एंड कंपनी को जहां पहले मैच में 4 विकेट से हार मिली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम 22 रनों से हार गई थी. ऐसे में टीम साल 2019 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. यहां कुल अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो टी20 सीरीज हारने के बाद टीम का पूरा फोकस होगा कि वो भारत को वनडे में वाइटवॉश करे. टीम के कप्तान केन विलियमसन कंधे की चोट से पहले दो मैचों के लिए बाहर थे. ऐसे में इस मैच के लिए वो टीम में वापसी कर रहे हैं. दोनों टीमें: भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह. न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेमन्स नीशम, कॉलनी डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टीम साउदी, काइल जैमीसन, हाशिम बेनेट.New Zealand have won the toss and they will bowl first in the 3rd and final ODI.#NZvIND pic.twitter.com/A21ZjEkzKt
— BCCI (@BCCI) February 11, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion