Ravi Shastri Praised Shikhar Dhawan: बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 72 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान धवन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभाई. उनके बेहरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री काफी प्रभावित हैं. उन्होंने शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा, बाएं हाथ के बल्लेबाज को वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं.


काफी अऩुभवी हैं धवन


भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच पर प्राइम वीडियो से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, शिखर धवन बहुत अनुभवी हैं. उन्हें वो सम्मान नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं. ईमानदारी से कहूं तो सबसे ज्याद स्पाटलाइट विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है. अगर धवन कुछ पारियों को देखें तो उन्होंने शीर्ष टीमों के खिलाफ बड़े मैचों में खेली हैं. यह एक उत्कृष्ट रिकॉर्ड है. 


नेचरल स्ट्रोक प्लेयर हैं धवन


टीम इंडिया के पूर्व कोच ने आगे कहा, शीर्ष स्तर पर बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी अंतर पैदा करता है. वह नेचुरल स्ट्रोक प्लेयर हैं. उनके पास क्लास है. फास्ट बॉलिंग को काउंटर करने के लिए उनके पास पुल, कट, और ड्राइव करने के लिए शॉट हैं. जब बल्ले पर गेंद आ रही हो तो उसे अच्छा लगता है. उनका अनुभव न्यूजीलैंड में काम आएगा. रवि शास्त्री के मुताबिक, हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है खेल के इस फॉर्मेट में धवन की अहमियत होगी. 


भारत ने अपनी पारी में बनाए 306 रन


वहीं अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 7 विकेट पर 306 रन बनाए. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. उनके अलावा शिखर धवन 72,  शुभमन गिल 50, संजू सैमसन 36 और वाशिंगटन सुंदर ने 37 रन की पारी खेली. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 32 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट पर 163 रन बना लिए थे. 


यह भी पढ़ेें:


IND vs NZ: डेब्यू मैच में उमरान ने किया कमाल, डेविड कॉनवे को आउट कर वनडे में हासिल की पहली विकेट


IND vs NZ: आर अश्विन ने किया संजू सैमसन का समर्थन, कहा – ‘मैं चाहता हूं उन्हें पूरा मौका मिले’