Rohit Sharma ODI Record: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा! इंदौर में जड़ी 30वीं वनडे सेंचुरी, पोंटिंग और जयसूर्या की बराबरी की
Rohit Sharma: इंदौर वनडे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर का 30वां शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रनों की पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े.
![Rohit Sharma ODI Record: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा! इंदौर में जड़ी 30वीं वनडे सेंचुरी, पोंटिंग और जयसूर्या की बराबरी की IND vs NZ, 3rd ODI: Rohit sharma 30th century equal to Jayasurya and Ponting century record Rohit Sharma ODI Record: रोहित शर्मा ने खत्म किया शतकों का सूखा! इंदौर में जड़ी 30वीं वनडे सेंचुरी, पोंटिंग और जयसूर्या की बराबरी की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/83dbe0917de0fdfcc6ddd28e82c614f41674562040320428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच में इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य रखा है. हालांकि, इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. टीम इंडिया इंदौर वनडे जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के दोनों ओपनर ने शतक बनाया.
हिटमैन ने 3 साल के सूखे को किया खत्म!
रोहित शर्मा के बल्ले से तकरीबन 3 साल बाद वनडे फॉर्मेट में शतक निकला है. इससे पहले भारतीय कप्तान ने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार शतक बनाया था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच बैंगलोर में खेला गया था. इसके बाद से हिटमैन वनडे फॉर्मेट में शतक का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे. हालांकि, इसके बाद 5 बार अर्धशतक का आंकड़ा जरूर पार किया. बहरहाल, आज इंदौर में रोहित शर्मा ने 3 साल के सूखे को खत्म किया.
रोहित शर्मा ने रिकी और सनथ जयसूर्या की बराबरी की
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जड़े. यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 30वां शतक है. भारतीय कप्तान ने वनडे फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है. दोनों पूर्व दिग्गज के नाम वनडे फॉर्मेट में 30-30 शतक दर्ज हैं. बहरहाल, रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में एक और शतक लगाते ही रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ देंगे.
सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा शतक
वहीं, वनडे फॉर्मेट के इतिहास में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार शतक का आंकड़ा पार किया है. क्रिकेट के भगवान के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक दर्ज हैं. वह इस फेहरिस्त में टॉप पर है. जबकि विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 46 शतक जड़े हैं. जबकि रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ने 30-30 शतक जड़े हैं. बहरहाल, इंदौर वनडे की बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए हैं. इस तरह न्यूजीलैंड टीम को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 386 रनों की दरकार है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)