(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Most Runs in ODI Series: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, सभी भारतीय को छोड़ा पीछे, बाबर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
Most Runs in ODI Series: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 360 रन बनाकर बाबार आज़म के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
Most Runs in ODI Series: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जी रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. तीन मैचों की सीरीज़ में उनके बल्ले से एक दोहरा और एक शतक निकल चुका है. शुभमन गिल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बानने के मामले में सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस सीरीज़ में कुल 360 रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने बाबर आज़म की बराबरी कर ली है. बाबार ने 2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में कुल 360 रन बनाए थे. अब गिल ने बाबार आज़म के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. गिल इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के इमरुल कायेस ने 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में 349 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली भी इस लिस्ट में 283 रन बनाकर 18वें नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में भी यह आंकड़ा छुआ था.
तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में सर्वाधिक रन- टॉप-5 बल्लेबाज
बाबार आज़म (पाकिस्तान) 360 रन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2016 में.
शुभमन गिल (भारत) 360 रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2023 में.
इमरुल कायेस (बांग्लादेश) 349 रन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में.
क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीक) 342 रन इंडिया के खिलाफ 2013 में.
मार्टिन गप्टिल (न्यूज़ीलैंड) 330 रन इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में.
सीरीज़ के पहले मैच में जड़ा था दोहरा शतक
गिल ने इस सीरीज़ के पहले मैच में दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की पारी खेली थी. वहीं सीरीज़ के तीसरे मैच में भी उन्होंने शानदार लगाया. इस मैच में उनके बल्ले से 78 गेंदों में 13 चौके और 5 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी निकली.
ये भी पढ़ें...