IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम को कोचिंग देने पर बोले वीवीएस लक्ष्मण- 'यह केवल स्टॉप-गैप व्यवस्था है'
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं. एनसीए प्रमुख का कहना है यह केवल स्टॉप-गैप व्यवस्था है, लेकिन उन्हें काम करने में मजा आता है.
VVS Laxman on Team India Coaching: टी20 विश्व कप 2022 का अभियान समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को ब्रेक दिया गया है. विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभाली. भारतीय टीम को कोचिंग देने पर उन्होंने कहा, यह केवल स्टॉप-गैप व्यवस्था है. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख ने कहा कि यह भूमिका उनके लिए पूरी तरह संतोषजनक है.
लक्ष्मण पहले भी रह चुके हैं कोच
यह पहला अवसर नहीं है जब वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभाई थी. वहीं जिंबाब्वे दौरे के समय भी वह टीम के कोच थे. लक्ष्मण ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, कोचिंग की भूमिका पूरी तरह से संतोषजनक है. जाहिर है कि यह केवल स्टॉप-गैप व्यवस्था है. लेकिन युवा खिलाड़ियों के साथ काम करना मजेदार रहा है.
शानदार खिलाड़ियों की भरमार
नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख लक्ष्मण ने कहा, भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक मजबूत पूल है. टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को अवसर देने और उन लोगों के साथ संवाद करने की कोशिश कर रहा है जो चयनित नहीं हो रहे हैं. वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक, यह वह कॉम्बिनेशन है जिसके साथ आप प्रत्येक गेम में खेलना चाहते हैं. भारत के पास जबरदस्त प्रतिभा है और बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत का सपोर्ट करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली गई उनकी महत्वपूर्ण पारी की तरफ इशारा किया. वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक, पंत नंबर 4 पर अच्छा कर रहे हैं. हाल में उन्होंने मैनचेस्टर में शानदार शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 3rd ODI: ऋृषभ पंत फिर फ्लॉप, कितने मौके देगा BCCI, पिछली 14 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन