IND vs NZ, T20 Series 2021: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 56 रनों का पारी खेली. इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने 29 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 25 और वेंकटेश अय्यर ने 20 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि ऋषभ पंत केवल 4 रन बना सके. आखिरी ओवर्स में दीपक चाहर ने 8 गेंदों में 21 रनों की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में कप्तानी कर रहे मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किया. 


ऐसा रहा पहली पारी का रोमांच  
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 69 रन बनाए. हालांकि ईशान किशन 29 रनों के निजी स्कोर पर मिचेल सैंटनर का शिकार हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके. फिर ऋषभ पंत आए और वह भी केवल 4 रनों का योगदान दे सके.


उसके बाद श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे. इस दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि 56 रनों के निजी स्कोर पर रोहित को ईश सोढ़ी ने आउट कर दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वेंकटेश 20 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने 25 रनों का योगदान दिया. हर्षल पटेल ने 18 रन बनाए. आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने महज 8 गेंदों में नाबाद 21 रनों की तूफानी पारी खेली. अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल और अश्विन को दिया आराम 
आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया गया है. उप कप्तान केएल राहुल और सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में आराम दिया गया है और युवा बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को इस मैच में मौका दिया गया है. 


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल.


न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन 
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: रॉस टेलर ने निकाला अश्विन की फिरकी का तोड़! कहा- भारत को उसके घर में हराना बेहद मुश्किल


Australia Test Captain Debate: शेन वॉर्न बोले- पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी देने का सही वक्त आ गया