India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुलने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी.


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले में लाजवाब नजर आई थी. बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव जमकर बरसे थे तो वहीं गेंदबाजी में पूरी यूनिट ने शानदार खेल दिखाया था. आज नेपियर में होने वाले फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


हेड टू हेड रिकॉर्ड: दोनों टीमें अब तक 21 बार आपस में भिड़ी हैं. यहां न्यूजीलैंड ने 9 मैच और टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं. दो मैच टाई रहे हैं. यानी दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट में बराबरी की टक्कर रही है.


पिच रिपोर्ट: नेपियर के मेक्लिन पारिक की विकेट पूरी तरह से बल्लबाजी के मददगार रही है. यहां अब तक चार कम्पलीट मैच हुए हैं. इनमें चार बार 170+ रन बने हैं. यहां का सर्वोच्च स्कोर 241 रन है. ऐसे में आज के मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है. वैसे आज के मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है. नेपियर में आज बादल छाए रहेंगे.


टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.


न्यूजीलैंड पॉसिबल प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टीम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022: वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के सबसे ज्यादा खिलाड़ी, टॉप-5 में ये क्लब हैं शामिल