IND vs NZ: अहमदाबाद में हार के बाद न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बनाया सबसे कम स्कोर
Ahmedabad T20I: न्यूजीलैंड की टीम 235 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए सिर्फ 66 रनों के स्कोर पर सिमट गई. भारत की तरफ से मैच में पांड्या ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
IND vs NZ Ahmedabad T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में 168 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से भी अपने नाम किया. इस टी20 सीरीज में कीवी टीम ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली.
तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की नाबाद 126 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए कीवी टीम को 12.1 ओवरों में 66 रनों पर समेटने के साथ मैच को 168 रनों से अपने नाम किया.
भारतीय टीम की इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अब टी20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में कीवी टीम पहले नंबर पर आ गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड की टीम के नाम था जब साल 2018 में खेले गए मुकाबले में आयरिश टीम 70 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम के सामने सिमट गई थी.
कप्तान हार्दिक ने दिखाया गेंद से दम उमरान की गति का दिखा कमाल
इस मैच को लेकर बात की जाए तो गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी के खाते में भी 2-2 विकेट आए. न्यूजीलैंड की आधी टीम इस मुकाबले में सिर्फ 21 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी.
इस सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या ने जहां गेंद से 5 विकेट हासिल किए वहीं बल्ले से भी वह कुल 66 रन बनाने में कामयाब रहे. इस टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में बल्ले से कुछ खास नहीं करने वाले शुभमन गिल ने आखिरी मैच में शतक लगाने के साथ 72 के औसत से कुल 144 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी